Advertisement

ICC U-19 World Cup: वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान महसूस हुए भूकंप के झटके, कमेंटेटर ने सुनाई पूरी आपबीती

इस बार कैरिबियाई क्षेत्र के चार देश अंडर-19 विश्व कप 2022 की सह-मेजबानी कर रहे हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम सुपर लीग स्टेज के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.

Brian Bennett (getty) Brian Bennett (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST
  • जिम्बाब्वे-IRE मुकाबले के दौरान आया भूकंप
  • कमेंटेटर ने किया इस वाकये का पूरा वर्णन

ICC U-19 World Cup: आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच आयोजित हुए प्लेट-ग्रुप मैच में भूकंप ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. पोर्ट ऑफ स्पेन के तट पर आए भूकंप के झटके क्वींस पार्क ओवल मैदान पर भी महसूस हुए. वैसे, इस झटके से खेल प्रभावित नहीं हुआ

भूकंप जिम्बाब्वे की पारी के छठे ओवर में आया. आयरलैंड के स्पिनर मैथ्यू हम्फ्रीज उस ओवर की पांचवीं गेंद डाल रहे थे, जब मैच का टेलीकास्ट कर रहा कैमरा जोर-जोर से हिलने लगा. खेल को रोका नहीं गया और बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने मिड ऑफ की दिशा में डिफेंसिव शॉट खेला. फिर अगली ही गेंद को ब्रायन बेनेट ने चौके के लिए भेज दिया.

Advertisement

जैसे ही कैमरा हिलने लगा, कॉमेंट्री कर रहे एंड्रयू लियोनार्ड ने कहा, 'मुझे लगता है कि धरती कांप रही है. जी हां, सच में भूकंप आया है. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि नजदीक से कोई ट्रेन गुजर रही हो, लेकिन क्वींस पार्क ओवल का पूरा मीडिया सेंटर हिल रहा था.' वैसे भूकंप के झटकों के बावजूद मैच के प्रसारण में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हुई.

अपने-अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने के चलते जिम्बाब्वे और आयरलैंड सुपर लीग स्टेज से बाहर हो चुकी हैं. अब दोनों टीमें प्लेट लीग में 9-12वें स्थान के लिए मशक्कत कर रही हैं. 31 जनवरी को प्लेट लीग का फाइनल मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाना है जिसके लिए दोनों टीमों का संघर्ष जारी है.

अबकी बार कैरिबियाई क्षेत्र के चार देश अंडर-19 विश्व कप 2022 की सह-मेजबानी कर रहे हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम सुपर लीग स्टेज के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड और अफगानिस्तान, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें टकराएंगी. 5 फरवरी को एंटीगा में सुपर लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा.

Advertisement




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement