Advertisement

ICC U-19 World Cup: WC में भारत का धमाकेदार आगाज, इन दो खिलाड़ियों का दिखा जलवा

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया है. शनिवार को ग्रप-बी के अपने पहले मुकाबले में भारत अंडर-19 टीम ने साउथ अफ्रीका को 45 रनों से मात दी.

IND U-19 Team (getty) IND U-19 Team (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST
  • भारत ने साउथ अफ्रीका को 45 रनों से दी मात
  • यश ढुल और बॉलर्स का शानदार प्रदर्शन

ICC U-19 World Cup: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया है. शनिवार को ग्रप-बी के अपने पहले मुकाबले में भारत अंडर-19 टीम ने साउथ अफ्रीका को 45 रनों से मात दी. अब भारतीय टीम अगले मुकाबले में बुधवार को आयरलैंड का सामना करेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत में कप्तान यश ढुल और स्पिन गेंदबाज विक्की ओस्तवाल का अहम रोल रहा. धुल ने 82 रनों की पारी खेली, वहीं विक्की ओस्तवाल ने पांच विकेट चटकाए.

Advertisement

यश ढुल की कप्तानी पारी

गयाना में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 11 रनों के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए. इसके बाद उप-कप्तान शेख रशीद और कप्तान यश धुल ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. रशीद 54 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद यश ने निशांत सिंधु (27) और कौशल तांबे (35) साथ उपयोगी पार्टनरशिप कर भारत को 200 के पार पहुंचाया. हालांकि भारत ने अपने अंतिम चार विकेट कम अंतराल पर खो दिए. नतीजतन 46.5 ओवरों में भारतीय टीम 232 रनों पर ढेर हो गई. यश ढुल ने 100 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 82 रन बनाए.

विक्की-राज के आगे प्रोटियाज ढेर

233 रनों के टारगेट का बचाव करने उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिली, जब राजवर्धन हेंगरगेकर ने पहले ही ओवर में एथान-जॉन कनिंघम को आउट कर दिया. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस (65) और वेलेंटाइन किटेमे (25) ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला. इस साझेदारी के बाद बाएं हाथ के स्पिनर ओस्तवाल और राज अंगद बावा प्रोटियाज बल्लेबाजों पर टूट पड़े.

Advertisement

हालांकि, साउथ अफ्रीका के कप्तान जॉर्ज वान हीर्डेन ने मध्य क्रम में 36 रन बनाए, लेकिन ये नाकाफी थे. अंततः 45.4 ओवरों में साउथ अफ्रीकी टीम 187 रनों पर ढेर हो गई. विक्की ओस्तवाल ने 28 रन देकर पांच विकेट चटकाए. वहीं राज अंगद बावा ने 47 रन देकर चार सफलताएं हासिल कीं.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement