
पाकिस्तान अंडर-19 टीम के कप्तान कासिम अकरम ने श्रीलंका के खिलाफ 5वें नंबर के लिए खेले गए प्लेऑफ मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कासिम अकरम ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में शतक और 5 विकेट लेकर यूथ वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. कासिम अकरम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले 80 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली जिसके बाद उन्होंने गेंदबाजी कि शुरुआत करते हुए 10 ओवरों में 37 रन देकर 5 विकेट भी झटके.
कासिम अकरम ने जड़ा शतक
प्लेऑफ मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 238 रनों के भारी अंतर से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने श्रीलंका के सामने 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 365 रन बनाए. जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम महज 127 रनों पर ही सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से कप्तान कासिम अकरम और हसीबुल्लाह खान ने शतकीय पारियां खेलीं. कासिम अकरम ने 80 गेंदो में 135 रन और हसीबुल्लाह खान ने 151 गेंदों में 136 रन बनाए. कासिम ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 6 छक्के जड़े.
पाकिस्तानी ओपनर हसीबुल्लाह ने 9 चौके और 2 छक्के जड़. इनके साथ ओपनर मोहम्मद शहजाद (73) ने भी हाफ सेंचुरी स्कोर कर हसीबुल्लाह के साथ मिलकर पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई थी. पाकिस्तान के लिए पहले विकेट ने 134 रन और दूसरे विकेट के लिए कासिम अकरम और हसीबुल्लाह ने मिलकर 229 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका के सामने 366 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा.
कासिम की गेंदबाजी के सामने श्रीलंका फुस्स
इस स्कोर के जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाज कासिम अकरम की ऑफ स्पिन के सामने सरेंडर करते नजर आए. श्रीलंका ने पहले 6 विकेट 50 रनों के अंदर ही गंवा दिए थे जिसमें से 5 कासिम अकरम के नाम रहे. कासिम लगातार श्रीलंका को झटके देते रहे और पाकिस्तान के लिए उन्होंने एक बड़ी जीत सुनिश्चित की. श्रीलंका के लिए विनुज रनपाल ही हाफ सेंचुरी के स्कोर तक जा पाए.
अंडर-19 विश्व कप में आज (शुक्रवार) अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीसरे नंबर के लिए आपस में भिड़ेंगी. जिसके बाद 5 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.