Advertisement

ICC Women's T20 World Cup Schedule 2024: महिला टी20 विश्व कप का शेड्यूल जारी, जानें कब-कब होंगे भारत के मैच

आईसीसी वूमेन्स टी20 विश्व कप इस साल बांग्लादेश में खेला जाना है. इसका शेड्यूल आईसीसी द्वारा जारी हो चुका है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 अक्टूबर को सिलहट में खेलेगी.

India Women Team (@PTI) India Women Team (@PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वूमेन्स टी20 विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार वूमेन्स टी20 विश्व कप बांग्लादेश में खेला जाना है. इस विश्व कप में उद्घाटन मुकाबला 3 अक्टूबर को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा. वहीं छह बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने अभियान की शुरुआत क्वालिफायर-1 के खिलाफ करेगी.

भारत के ग्रुप में पाकिस्तान भी

Advertisement

भारत को ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और क्वालिफायर-1 के साथ रखा गया है. वहीं ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और क्वालिफायर-2 हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल केप टाउन में मेजबान साउथ अफ्रीका को हराकर रिकॉर्ड छठी बार खिताब जीता था. भारतीय टीम का बेस्ट प्रदर्शन 2020 में रहा था, जब वह फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी.

भारतीय महिला टीम अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 अक्टूबर को सिलहट में खेलेगी. वहीं 6 अक्टूबर को उसका सामना पाकिस्तान से होगा. फिर 9 अक्टूबर को वह क्वालिफायर-1 से भिड़ेगी. भारत का आखिरी ग्रुप मैच 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारतीय टीम अपने सभी ग्रुप मैच सिलहट में खेलेगी.

बता दें कि इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम चार-चार ग्रुप मैच खेलेगी. इस बाद दोनों ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. सेमीफाइनल मुकाबले 17 और 18 अक्टूबर को होंगे. वहीं फाइनल मैच 20 अक्टूबर को ढाका में होगा. कुल मिलाकर 19 दिनों में 23 मैच खेले जाएंगे, जो ढाका और सिलहट में होंगे. सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रहेगा.

Advertisement

महिला टी20 विश्व कप का शेड्यूल
3 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, ढाका
3 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम क्वालिफायर-2, ढाका
4 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालिफायर-1, सिलहट
4 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड, सिलहट
5 अक्टूबर: साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, ढाका
5 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, ढाका
6 अक्टूबर: न्यूजीलैंड बनाम क्वालिफायर-1, सिलहट
6 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान, सिलहट
7 अक्टूबर: वेस्टइंडीज बनाम क्वालिफायर-2, ढाका
8 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, सिलहट
9 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, ढाका

9 अक्टूबर: भारत बनाम क्वालिफायर-1, सिलहट
10 अक्टूबर: साउथ अफ्रीका बनाम क्वालिफायर-2, ढाका
11 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, सिलहट
11 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर-1, सिलहट
12 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ढाका
12 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका, ढाका
13 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, सिलहट
13 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिलहट
14 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम क्वालिफायर-2, ढाका 
17 अक्टूबर: पहला सेमीफाइनल, सिलहट
18 अक्टूबर: दूसरा सेमीफाइनल, ढाका
20 अक्टूबर: फाइनल, ढाका

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement