Advertisement

ICC Women WC PAK vs SA: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का बुरा हाल... लगातार तीसरे मैच में मिली हार

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद साउथ अफ्रीका अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है. वहीं पाकिस्तानी टीम अपने सभी मैच हारकर आखिरी पायदान पर है.

SA Women (getty) SA Women (getty)
aajtak.in
  •  माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड),
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST
  • SA-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला
  • साउथ अफ्रीका को छह रनोंं से मिली जीत

ICC Women WC PAK vs SA: न्यूजीलैंड में आईसीसी वूमेन्स वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले जारी हैं. इसी कड़ी में माउंट माउंगानुई शुक्रवार को टूर्नामेंट के नौवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को छह रनों से हरा दिया. साउथ अफ्रीका की जीत में तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने आखिरी ओवर में दो विकेट चटकाए.

साउथ अफ्रीका ने बनाए थे 223/9 रन

Advertisement

पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर साउथ अफ्रीका ने 50 ओवरों में नौ विकेट पर 223 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर लौरा वोल्वार्ट ने 91 गेंद पर 75 रनोंं की पारी खेली, जिसमें दस चौके शामिल थे. वहीं, कप्तान लूस ने उनका बखूबी साथ देते हुए 102 गेंद में 62 रन जोड़े. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की. इसके बाद स्पिनर गुलाम फातिमा ने दो ओवरों में तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की रनगति पर अंकुश लगाया. सी ट्रायोन (31) और तृषा शेट्टी (31) ने 55 रन जोड़कर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया.

सोहेल-डार की पारियां बेकार

224 रनोंं के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम एक गेंद बाकी रहते 217 रनोंं पर सिमट गई. पाकिस्तान को नाहिदा खान (40) और सिदरा अमीन (12) ने 26 रनोंं की शुरुआत दी. इस्माइल ने अमीन को आउट करके इस ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा. उसके बाद अगली गेंद पर कप्तान बिस्माह मारूफ भी बिना खाता खोले आउट हो गईं.

Advertisement

पाकिस्तानी टीम इन झटकों से उबर ही नहीं सकी. हालांकि, ओमैमा सोहेल ने 65 और निदा डार ने 55 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 10 रनों की जरूरत थी. इस्माइल ने तीन रन देकर दो विकेट चटकाए और अपनी टीम को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिलाई.

साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर

साउथ अफ्रीका की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले अफ्रीकी टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को पराजित किया था. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद साउथ अफ्रीका अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है. वहीं, पाकिस्तानी टीम अपने सभी मैच हारकर आखिरी पायदान पर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement