Advertisement

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी बार होगा DRS का इस्तेमाल

4 मार्च से न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप में लगातार दूसरी बार DRS का इस्तेमाल किया जाएगा. इस विश्व कप के सभी मुकाबलों में DRS का इस्तेमाल होगा.

Women's Cricket World Cup (Getty) Women's Cricket World Cup (Getty)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • पहले मैच में न्यूजीलैंड का सामना वेस्टइंडीज से
  • भारतीय टीम का पहला मुकाबला 6 मार्च को

Women's Cricket World Cup: महिला क्रिकेट विश्व कप के सभी मुकाबलों में अंपायरों के फैसले के रिव्यू के लिए डीआरएस सिस्टम मौजूद रहेगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को कहा कि 4 मार्च से 3 अप्रैल तक खेले जाने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की कवरेज अभूतपूर्व होगी. यह दूसरी बार होगा जब महिला क्रिकेट विश्व कप में डीआरएस का इस्तेमाल किया जाएगा. सबसे पहले 2017 में इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान इसका इस्तेमाल किया गया था.

Advertisement

सभी मुकाबलों में उपलब्ध रहेगा DRS

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, 'अंपायरों के फैसले के रिव्यू के लिए डीआरएस सिस्टम सभी मुकाबलों में उपलब्ध होगा.' ICC के बयान के अनुसार, 'ब्रॉडकास्ट साझेदार दुनिया भर में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण करेंगे, जिन्हें आईसीसी टीवी के जरिए वैश्विक फीड मिलेगी, जिसके लिए प्रत्येक छह आयोजन स्थलों पर न्यूनतम 24 कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा.'

भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाक से

महिला विश्व कप के पहले मैच में शुक्रवार को माउंट माउंगानुई में मेजबान न्यूजीलैंड का सामना वेस्टइंडीज से होगा. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. भारतीय टीम ने पिछले महीने विश्व कप से तैयारियों के मद्देनजर न्यूजीलैंड में 5 वनडे और 1 टी-20 मुकाबले की सीरीज खेली थी. इस दौरे में भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 1-4  से हार का सामना करना पड़ा था. साथ ही भारतीय टीम को टी-20 मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

वॉर्म-अप मुकाबलों में भारतीय टीम जीती

विश्व कप से पहले खेले गए वॉर्म-अप मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत किया है. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को हराया था. पिछले 2 बड़े ICC टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी. 2017 में भारतीय टीम को 50 ओवरों के विश्व कप में इंग्लैंड के हाथों और 2020 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी-20 विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement