Advertisement

Women's Cricket World Cup: इधर टीम इंडिया की हुई हार, उधर वेस्टइंडीज़ ने जमकर मनाया जश्न, जानें क्यों

दक्षिण अफ्रीका की भारत के खिलाफ जीत के बाद वेस्टइंडीज की सेमीफाइनल में एंट्री हो गई है, विंडीज टीम दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत के बाद जमकर जश्न मनाती नजर आई.

West Indian Team celebrating (Twitter) West Indian Team celebrating (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • भारत की हार का वेस्टइंडीज ने मनाया जश्न
  • भारत की हार से विंडीज टीम की सेमीफाइनल में जगह पक्की

भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद महिला विश्व कप की 4 फाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं. दक्षिण अफ्रीका ने एक करीबी मुकाबले में भारतीय टीम को 3 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. टीम इंडिया के लिए आखिरी ओवर में फेंकी गई एक नो-बॉल काफी भारी पड़ी, जिसकी बदौलत टीम इंडिया विश्व कप से बाहर हो गई और वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में प्रवेश मिला. 

Advertisement

भारत की हार से वेस्टइंडीज को फायदा

टीम इंडिया की हार और वेस्टइंडीज टीम खुद के सेमीफाइनल में प्रवेश के बाद टीम ने होटल में जमकर जश्न मनाया. वेस्टइंडीज की टीम ने रविवार को खेले गए दोनों मुकाबले अपने होटल से देखा. वेस्टइंडीज की खास दिलचस्पी भारत और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में थी. इस मुकाबले का नतीजा निकलने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने होटल में जमकर जश्न मनाया. सभी खिलाड़ी एक दूसरे को बधाई देने के साथ खुशी साझा करते नजर आए. 

दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में जीत दर्ज करते ही विंडीज टीम के खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था, वेस्टइंडीज ने इस विश्व कप में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, और बांग्लादेश को हराकर 7 मुकाबलों में 3 जीत के साथ 7 अंक जुटाए. विडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज हैं. 

Advertisement

महिला विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 30 मार्च को वेलिंग्टन में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 31 मार्च को क्राइस्टचर्च में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है. विश्व कप का फाइनल 3 अप्रैल को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement