Advertisement

Women's Cricket World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की बड़ी जीत, फाइनल में बनाई जगह

ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत दर्ज कर महिला विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उसने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 157 रनों से शिकस्त दी.

Australian Women's Cricket Team (Getty) Australian Women's Cricket Team (Getty)
aajtak.in
  • वेलिंग्टन,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया
  • वेस्टइंडीज को 157 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत दर्ज कर महिला विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उसने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 157 रनों से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया के 305 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. महिला विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 31 मार्च को खेला जाना है. जबकि विश्व कप का फाइनल 3 अप्रैल को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के सामने बड़ा लक्ष्य रखा था. बारिश की वजह से देरी से शुरू हुए इस मुकाबले को 45 ओवरों तक सीमित कर दिया गया था. जिसके बाद वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस फैसले के आक्रामक शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 32.4 ओवरों में 216 रनों की साझेदारी की.

ओपनिंग बल्लेबाज रैचेल हेंस ने 85 और कीपर बल्लेबाज एलीसा हीली ने शानदार 129 रनों की पारी खेली. अंतिम ओवरों में बेथ मूनी (नाबाद 43) और कप्तान मेग लैनिंग (नाबाद 26) की आक्रामक साझेदारी ने वेस्टइंडीज के सामने 45 ओवरों में 306 रनों का लक्ष्य रखा. 

ऑस्ट्रेलिया ने बल्ले के साथ गेंदबाजी में भी शानदार खेल दिखाया. इस पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने वेस्टइंडीज मात्र 148 रनों पर ही सिमट गई. वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान स्टेफनी टेलर (48) ने बनाए.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया अब तक इस विश्व कप में हर मुकाबले में जीत दर्ज कर चुका है और उसे फाइनल  जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. महिला विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है. महिला विश्व कप का फाइनल मुकाबला 3 अप्रैल को क्राइस्टचर्च में खेला जाना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement