Advertisement

Women's World Cup, ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका को हराकर इंग्लैंड ने 8वीं बार बनाई विश्व कप फाइनल में जगह

दक्षिण अफ्रीका को 137 रनों से हराकर इंग्लैंड ने महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है. फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा.

England Women's Cricket Team (Getty) England Women's Cricket Team (Getty)
aajtak.in
  • क्राइस्टचर्च,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया
  • 8वीं बार फाइनल में बनाई जगह

क्राइस्टचर्च में खेले गए महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 137 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की है. इंग्लैंड की टीम अब खिताबी मुकाबले में 3 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 157 रनों से हराया था. इंग्लैंड ने 8वीं बार विश्व कप के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है. 

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 293 रनों का स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड की तरफ से डैनी वायट ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 125 गेंदों में 12 चौकों के साथ 129 रन बनाए. हालाकि इंग्लैंड का टॉप-ऑर्डर दक्षिण अफ्रीका के सामने खास कमाल नहीं कर पाया, लेकिन डैनी और सोफिया डंकली (60) की पारियों ने इंग्लैंड को 293 रनों तक पहुंचा दिया. 

इंग्लैंड की टीम ने लगातार पांच जीत दर्ज की, जबकि शुरुआती तीन हार के बाद उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था, अब टीम पांचवां खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेगी.

इंग्लैंड के इस स्कोर के सामने दक्षिण अफ्रीकी टीम चल नहीं पाई और 38 ओवरों में 156 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड ने यह मुकाबला 137 रनों से अपने नाम किया. इंग्लैंड की तरफ से सोफी सोफी एक्लेस्टोन ने 8 ओवरों में 36 रन खर्च कर सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए. दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी में कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं कर पाई सबसे ज्यादा रन मिग्नॉन डू प्रीज (30) ने बनाए. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम महिला विश्व कप के फाइनल में 9वीं बार खेलने के लिए उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक इस विश्व कप में एक भी मुकाबला नहीं हारा है. ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है. इंग्लैंड ने साल 2017 में भारत को हराकर विश्व कप की ट्रॉफी चौथी बार अपने नाम की थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने साल 2013 में खेले गए विश्व कप में वेस्टइंडीज को हराकर अपना छठा खिताब जीता था. 

महिला विश्वकप का फाइनल मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल मैदान में 3 अप्रैल को खेला जाना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement