Advertisement

Women's Cricket World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार से कठिन हुई भारत की राह, कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी मिताली ब्रिगेड?

ऑस्ट्रेलिया ने ऑकलैंड में खेले गए भारत के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में 278 रनों के लक्ष्य का पीछा कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी रनचेस हासिल की है.

Team India after loss against Australia in Auckland (Getty) Team India after loss against Australia in Auckland (Getty)
aajtak.in
  • ऑकलैंड,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया
  • भारत के लिए सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल
  • प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर टीम इंडिया

न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला विश्व कप में भारतीय टीम को एक बार फिर से मजबूत टीम के सामने हार का मुंह देखना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को एक अहम मुकाबले में 6 विकेट से मात दी. साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में अभी तक की सबसे बड़ी रनचेस भी हासिल की. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 278 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. भारतीय टीम को इस हार से सेमीफाइनल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. 

Advertisement

अब चौथे नंबर पर टीम इंडिया

भारतीय टीम इस मुकाबले से पहले अंकतालिका मे चौथे नंबर पर थी. शुक्रवार को वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को करीबी मुकाबले में हराकर भारत से तीसरा पायदान छीन लिया था, जिसके बाद भारत 4 अंकों के साथ चौथे पायदान पर खिसक गया था. विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए टॉप-2 टीमें लगभग पूरी तरह से स्पष्ट हैं, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका बिने किसी मुकाबले को हार टॉप-2 पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस जीत के बाद 10 अंक हैं और दक्षिण अफ्रीका के 8 अंक हैं. 

ICC Women's Cricket World Points table after India vs Australia game.

हार से राह हुई मुश्किल

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार से सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल जरूर हो गई है. भारत को अपना अगला मुकाबला 22 मार्च को बांग्लादेश और 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है, इन मुकाबलों में टीम इंडिया को हर हाल में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम का नेट रनरेट 0.456 पर है. न्यूजीलैंड इतने ही अंकों और -0.216 नेट रनरेट के साथ नंबर 5 पर है. 

Advertisement

मौजूदा समय में बाकी बचे दो पायदान के लिए टीम इंडिया, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच रेस लगी हुई है. वेस्टइंडीज को बांग्लादेश के खिलाफ करीबी मुकाबले में जीत से उनकी सेमीफाइनल की डगर थोड़ी आसान नजर आ रही है. वेस्टइंडीज़ का नेट रनरेट (-0.93) उसके लिए थोड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकता है, ऐसे में उसे दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. 

6 अंकों के साथ वेस्टइंडीज मौजूदा समय में तीसरे नंबर पर है, वहीं भारत और न्यूजीलैंड को आखिरी मुकाबलों में मिली हार की वजह से यह रेस इन दो टीमों के बीच भी और रोचक हो गई है. इन तीनों टीमों को बाकी बचे 2 मुकाबलों में से एक मुकाबला मजबूत टीमों के खिलाफ खेलना हैं, इन मुकाबलों में जो बाजी मारेगा वह टीम सेमीफाइनल की हकदार बनेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement