Advertisement

ICC World Cup 2019: ट्विटर पर वर्ल्ड कप का लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे फैन्स

क्रिकेट फैन्स ट्विटर पर ICC World Cup 2019 का लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे. साथ ही ट्वीट कर स्कोर के साथ-साथ कमेंट्री और वीडियो भी देख सकते हैं.

ICC World Cup 2019 ICC World Cup 2019
टीके श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद अब क्रिकेट फैन्स ट्विटर पर ICC World Cup 2019 का लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे. इसके लिए फैन्स को हैशटैग cwc19 पर जाना होगा. प्रशंसक ट्विटर पर मोमेंट्स इंडिया पर ट्वीट कर स्कोर के साथ-साथ कमेंट्री और वीडियो भी देख सकते हैं. इसके अलावा प्रशंसकों को ट्विटर पर ब्रेकिंग न्यूज भी मिलेगी.

भारत में हाल ही में ट्विटर ने एक पुश नोटिफिकेशन फीचर लॉन्च किया, जिसके माध्यम से यूजर्स को अपने पसंदीदा क्षेत्र खेल, राजनीति, इंटरटेनमेंट से संबंधित खबरें मिलती हैं. इस मोमेंट पर क्लिक कर यूजर्स ट्विटर मोमेंटस पर जाएंगे, जहां उन्हें नए टॉपिक पर ब्रेकिंग न्यूज मिलेगी. यह नोटिफिकेशन यूजर्स की रुचि को ध्यान में रखकर भेजी जाएगी.  

Advertisement

बता दें कि ICC वर्ल्ड कप का 12वां एडिशन 14 जुलाई तक जारी रहेगा. इस बार के वर्ल्ड कप में 10 देश हिस्सा ले रहे हैं और कुल 48 मैच खेले जाएंगे. आप इन मैचों को अपने फोन में हॉटस्टार और रिलायंस JioTV के जरिए भी देख सकते हैं.

भारत में क्रिकेट फैन्स के लिए ICC वर्ल्ड कप 2019 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर हो रहा है. स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट मैचों का ऑफिशियल ब्रॉडकॉस्टर है. इसके अलावा आप वर्ल्ड कप 2019 की लाइव टेलीकास्टिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं. हॉटस्टार पर स्वामित्व स्टार इंडिया का ही है. आपको हॉटस्टार के जरिए मैच का लुत्फ उठाने के लिए हॉटस्टार प्रीमियम या हॉटस्टार VIP का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा.  

हॉटस्टार प्रीमियम की कीमत एक महीने के लिए 299 रुपये है और आप इसका एक साल का सब्सक्रिप्शन 999 रुपये में खरीद पाएंगे. इस प्लान के साथ आपको न केवल ICC वर्ल्ड कप के मैच देखने को मिलेंगे, बल्कि अमेरिकन टीवी शोज, हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर और कई वीडियोज देखने को मिलेंगे.

Advertisement

 हॉटस्टार VIP की बात करें तो इसके साल के सब्सक्रिप्शन की कीमत 365 रुपये है. इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपको लाइव स्पोर्ट्स, इंडियन मूवीज और टीवी शोज और हॉटस्टार स्पेशल देखने को मिलेंगे. हॉटस्टार के अलावा क्रिकेट फैन्स ICC वर्ल्ड कप 2019 को लाइव जियोटीवी ऐप के जरिए भी देख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement