Advertisement

वर्ल्ड कप के बचे मैचों में से दो पर बारिश का साया! सेमीफाइनल की दौड़ पर पड़ेगा क्या असर?

चौथे नंबर पर आकर सेमीफाइनल में स्थान पाने के लिए चार टीमों में कड़ा मुक़ाबला है. इन टीमों के लिए अब अपना बचा हुआ हर मैच जीतना ज़रूरी है.

तस्वीर - ICC तस्वीर - ICC
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 ने इंग्लैंड में बेमौसम की बरसात की वजह से सबसे ज़्यादा मैचों को धुलते देखा. अब तक चार लीग मैच रद्द किए जा चुके हैं. मंगलवार को इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच होने के बाद टूर्नामेंट में 13 लीग मैच और खेले जाने रह गए थे. अभी तक ये साफ नहीं है कि सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत के साथ कौन सी चौथी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है.  

Advertisement

चौथे नंबर पर आकर सेमीफाइनल में स्थान पाने के लिए चार टीमों में कड़ा मुक़ाबला है. इन टीमों के लिए अब अपना बचा हुआ हर मैच जीतना ज़रूरी है. अगर अब इनमें से किसी टीम का कोई मैच अब बारिश से धुलता है तो उस टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता और मुश्किल हो जाएगा.

13 बचे हुए लीग मैचों में बारिश की संभावना दो मैचों में है. ये मैच हैं 1 जुलाई को श्रीलंका और वेस्ट इंडीज़ के बीच चेस्टर-ली-स्ट्रीट में खेले जाने वाला मुकाबला और 6 जुलाई को मानचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबला. इनमें से 6 जुलाई को होने वाले मैच का कोई असर नहीं होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल के लिए जगह बना चुका है और दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो चुका है.

Advertisement

अगर 1 जुलाई को श्रीलंका और वेस्ट इंडीज़ के बीच होने वाला मैच धुलता है तो श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना और मुश्किल हो जाएगा.

श्रीलंका अपने पहले 5 मैचों में सिर्फ 1 मैच ही जीत पाने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुका था. पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ श्रीलंका के मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए. लेकिन श्रीलंका के लिए इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जीत ने संजीवनी का काम किया और उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखा. श्रीलंका ने इंग्लैंड के सामने 232 का मामूली लक्ष्य रखा था जिसे इंग्लैंड नहीं बना पाया.

श्रीलंका के अभी तक 6 मैचों से 6 अंक ही बने हैं. श्रीलंका के आखिरी तीन मैच वेस्ट इंडीज़, भारत और दक्षिण अफ्रीका से होने हैं. श्रीलंका सेमीफाइनल में तभी पहुंच सकता है अगर वो अपने तीनों मैच जीते. अगर उसका मैच वेस्ट इंडीज़ के साथ बारिश से धुलता है तो श्रीलंका को भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों को हराना होगा. यही काफी नहीं उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस बात पर भी निर्भर रहना होगा कि इंग्लैंड अपने बाक़ी तीनों मैच हारे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement