Advertisement

वर्ल्ड कप: शिखर धवन की उंगली में चोट पर BCCI का बड़ा बयान, कही ये बात

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों बीसीसीआई की मेडिकल टीम के निरीक्षण में हैं. टीम प्रबंधन ने फैसला किया है कि धवन इंग्लैंड में ही रहेंगे.

शिखर धवन (PHOTO- BCCI) शिखर धवन (PHOTO- BCCI)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

आईसीसी वर्ल्ड के बीच टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के अंगूठे में लगी चोट ने कप्तान कोहली की मुसीबत को बढ़ा दिया है. शानदार फॉर्म में दिख रहे शिखर धवन को चोट लगने के बाद वर्ल्ड कप से तीन सप्ताह के लिए बाहर कर दिया गया है.

इस बीच उनकी सेहत को लेकर बीसीसीआई का भी बयान आया है. बीसीसीआई ने कहा कि धवन मेडिकल टीम के निरीक्षण में हैं. बोर्ड ने जारी बयान में कहा, 'टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों बीसीसीआई की मेडिकल टीम के निरीक्षण में हैं. टीम प्रबंधन ने फैसला किया है कि धवन इंग्लैंड में ही रहेंगे और उनकी चोट में सुधार की निगरानी की जाएगी.'

Advertisement

हालांकि, चोट के बाद ऐसी आशंका है कि धवन न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ होने वाले दो मैचों में नहीं खेल सकेंगे. धवन ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मुकाबले में शानदार 117 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे. भारत ने वह मैच 36 रनों से जीता था.

उसी मैच में बल्लेबाजी के दौरान आस्ट्रेलियाई गेंदबाज नेथन कोल्टर नाइल की एक गेंद धवन के अंगूठे पर लग गई थी. अपनी पारी के बाद धवन ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे और बर्फ से चोट की सेकाई करते रहे. वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सके थे. रवींद्र जडेजा ने धवन के लिए फील्डिंग की थी.

पैट्रिक फारहार्ट ने प्रारंभिक उपचार किया और धवन ने कुछ समय तक बर्फ से चोट की सेकाई की, लेकिन सूजन में कमी नहीं आई और फिर यह निर्णय लिया गया कि उनका स्कैन करना पड़ेगा.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले से पहले धवन को टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने दमदार बल्लेबाजी की. मैच के बाद उन्होंने कहा था, 'हम परिणाम से खुश हैं क्योंकि हमारी टीम ने शानदार प्रयास किया. यह हमारी टीम के लिए अच्छा संकेत है और मैं इस मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से खुश हूं. कुल मिलाकर प्रदर्शन से हम बहुत खुश हैं.'

कयास लगाए जा रहे हैं कि धवन की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल भारत के लिए रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभा सकते हैं. वहीं नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर, केदार जाधव और ऋषभ पंत के नाम की चर्चा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement