Advertisement

CWC 2019: सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से 57 रन दूर कोहली, बन जाएंगे सबसे तेज 11 हजारी

भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 57 रन बना लेते हैं, तो वह सबसे तेज 11 हजार रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

विराट कोहली (फोटो ट्विटर) विराट कोहली (फोटो ट्विटर)
टीके श्रीवास्तव
  • नॉटिंघम,
  • 13 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में गुरुवार को दो ऐसी टीमें भिड़ेंगी, जो इस विश्व कप में अब तक अपराजित हैं. भारत-न्यूजीलैंड मैच में विराट कोहली का बल्ला चला, तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनना तय है. कीवियों के खिलाफ कोहली 57 रन बना लेते हैं, तो वह 11 हजार पूरे करने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे. 

Advertisement

वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में 11 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड फिलहाल सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 11 हजार रन 276 पारियों में पूरे किए थे. विराट के पास 222वीं पारी में यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. विराट वनडे में 11 हजार रन पूरा करने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन जाएंगे. भारत की ओर से अब तक 11 हजार या इससे अधिक रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने बनाए हैं.

वनडे इंटरनेशनल: सबसे कम पारियों में 11 हजार रन

सचिन तेंदुलकर (276 पारियां, भारत), रिकी पोंटिंग (286 पारियां, ऑस्ट्रेलिया), सौरव गांगुली (288 पारियां, भारत), जैक कैलिस (293 पारियां, दक्षिण अफ्रीका), कुमार संगकारा (318 पारियां, श्रीलंका),  इंजमाम उल हक (324 पारियां, पाकिस्तान), जयसूर्या (354 पारियां, श्रीलंका), महेला जयवर्धने (368 पारियां,  श्रीलंका).

Advertisement

ट्रेंट ब्रिज में बारिश से 3 मैच हो चुके हैं रद्द

गुरुवार को अच्छे मौसम की भविष्यवाणी नहीं की गई है और ऐसी बहुत संभावना है कि मैच में बारिश दखल दे. ट्रेंट ब्रिज की पिच आसान है, लेकिन मौसम करवट लेता है तो तेज गेंदबाज प्रभावी हो सकते हैं. बारिश के कारण अब तक इस वर्ल्ड कप में 3 मैच रद्द हो चुके हैं. हालांकि भारत और न्यूजीलैंड ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में जितने भी मैच खेले हैं, सभी में जीत हासिल की है. अगर बारिश ने खलल नहीं डाला तो ट्रेंट ब्रिज मैदान पर होने वाले इस मैच में किसी एक टीम का विजयी क्रम टूटना तय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement