Advertisement

World Cup 2023: 'इंद्रदेव' ने इस टीम का वर्ल्ड कप खेलने का सपना किया चूर-चूर, ये 8 टीमें हुईं फाइनल और...

ICC World Cup 2023 Team List: वर्ल्ड कप 2023 में कौन सी 8 टीमें खेलेंगी, इस पर तस्वीर साफ हो गई है. आयरलैंड का वर्ल्ड कप खेलने का सपना बार‍िश के कारण धुल गया है. 50 ओवर्स के क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल भारत में होगा.

आयरलैंड की टीम नहीं खेल पाएगी वर्ल्ड कप (@ICC) आयरलैंड की टीम नहीं खेल पाएगी वर्ल्ड कप (@ICC)
aajtak.in
  • दुबई ,
  • 10 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

World Cup 2023 Updates: वर्ल्ड कप 2023 में कौन सी टीमें श‍िरकत करेंगी, इसकी 8 टीमों की लिस्ट क्ल‍ियर हो गई है. आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच चेम्सफोर्ड में खेला गया वनडे मैच बार‍िश के कारण बाध‍ित हो गया था. इस वजह से आयरलैंड का वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का सपना चूर-चूर हो गया है. 

यहां क्लिक करें:  'हैलो DRS, ये ज्यादा नहीं हो गया', रोहित शर्मा के OUT होने पर उठे सवाल!

Advertisement

2023 के वर्ल्ड कप के लिए आठ टीमों की एंट्री हो गई है. दरअसल, मंगलवार को बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच चेम्सफोर्ड में खेला गया बार‍िश के कारण रद्द हो गया था. इस मैच में पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने न‍िर्धारित 50 ओवरों में 246/9 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 16.3 ओवरों में 65/3 ही बना सकी. इसी बीच बार‍िश हो गई. जिसके बाद मैच रद्द हो गया. मैच रद्द होने से आयरलैंड को झटका लगा.

 

The road to ICC @cricketworldcup 2023 is set 🏆

More ➡️ https://t.co/ZxoRtQRPkK pic.twitter.com/xvuSCCtDVZ

— ICC (@ICC) May 10, 2023


ये आठ टीम कर चुकी हैं वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई

भारत (मेजबान), न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका. 

साउथ अफ्रीका को म‍िली अंतिम समय में एंट्री

साउथ अफ्रीकी टीम की क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने वाली टॉप-8 टीमों में आख‍िरी समय में एंट्री हुई थी. साउथ अफ्रीका ने इस तरह तरह वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ दिया. साउथ अफ्रीका ने घरेलू सीरीज में नीदरलैंड्स को पटखनी दी थी. 

Advertisement

यहां क्लिक करें: कभी एक ही मैच में जड़े 578 रन, अब विराट की RCB को किया तहस-नहस

दूसरी ओर श्रीलंका न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में असफल रही थी. वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वाल‍िफाइंग मुकाबले 18 जून से 9 जुलाई तक खेले जाएंगे.  क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के जरिए दो टीमें क्वालिफाई करेंगी. वैसे क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवम्बर 2023 के बीच भारत में होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement