Advertisement

ICC World Cup Qualifiers, Pak W Vs Ban W: पाकिस्तानी महिला टीम को बांग्लादेश ने दी मात, ऐसे मनाया जश्न, Video

बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर में अपने अभियान का शानदार आगाज किया है. रविवार को हरारे में खेले गए रोमांचक मुकाबले में निगार सुल्ताना की टीम ने पाकिस्तान को‌ तीन विकेट से मात दी. बांग्लादेशी टीम अब अपने ‌अगले मुकाबले में मंगलवार को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का सामना करेगी.

BAN Women's Team BAN Women's Team
aajtak.in
  • हरारे,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • बांग्लादेश ने पाकिस्तान को तीन विकेट से दी मात 
  • अगले मुकाबले में BAN का सामना अमेरिका से

बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर में अपने अभियान का शानदार आगाज किया है. रविवार को हरारे में खेले गए रोमांचक मुकाबले में निगार सुल्ताना की टीम ने पाकिस्तान को‌ तीन विकेट से मात दी. बांग्लादेशी टीम अब अपने ‌अगले मुकाबले में मंगलवार को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का सामना करेगी.

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद बांग्लादेश की टीम ने गीत गाकर अपनी खुशी का इजहार किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बांग्लादेशी महिला खिलाड़ियों ने 'आमरा कोरबो जोय एकदिन' गीत गाया. यह गीत पीट सीगर के प्रसिद्ध सॉन्ग 'हम होंगे कामयाब' का बांगला रूपांतरण है.

Advertisement

ऐसी रही पाकिस्तान की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 201 रन ही बना सकी. एक वक्त तो बांग्लादेशी गेंदबाजों ने 18वें ओवरों एवं 50 रनों के भीतर ही पाकिस्तान के पांच खिलाड़ियों को आउट कर दिया था. जहां नाहिदा अख्तर और ऋतु मोनी ने शुरुआती विकेट्स लिए. वहीं, आयशा जफर का रन-आउट होना भी पाकिस्तान को भारी पड़ा.

पांच विकेट गिरने के बाद निदा डार और आलिया रियाज ने छठे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को मुश्किल से निकाला. डार ने 111 गेंदों पर 87 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे. डार 49वें ओवर में सलमा खातून की गेंद पर आउट हुईं. वहीं रियाज 82 गेंद पर 61 रन बनाकर नाबाद रहीं.

Advertisement

बांग्लादेश की पारी का हाल

बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और ओपनर मुर्शिदा खातून को एनम अमीन ने चलता कर दिया. फिर शर्मिन अख्तर और फरजाना होक ने 70 रन जोड़कर पारी संभाली. इसके बाद बांग्लादेश ने कुछ ही अंतराल में  तीन विकेट खो दिए, जिसके चलते  36वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 98 रन हो गया. ऐसे आवश्यक रन रेट भी सात से अधिक हो गया था और बांग्लादेश की जीत मुश्किल दिखाई देने लगी.

हालांकि रूमाना अहमद के 44 गेंदों पर नाबाद 50 ने उन्हें जीत की रेस में बनाए रखा. इसी बीच पाकिस्तान ने विपक्षी टीम पर और दबाव बना दिया, जब बांग्लादेश की ओर से लता मंडल और फातिमा खातून खाता भी नहीं खोल पाईं. अंतिम ओवरों में सलमा खातून ने 18 रन की तेज पारी से बांग्लादेशी टीम दो गेंद शेष रहते मुकाबला जीतने में सफल रही. 



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement