Advertisement

27 सीरीज, 72 टेस्ट...और 2 साल में मिलेगा दुनिया को पहला टेस्ट चैम्पियन

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज से होगी, जिसका पहला टेस्ट मैच एक अगस्त से बर्मिंघम में खेला जाएगा.

जो रूट-टिम पेन (Getty) जो रूट-टिम पेन (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज से होगी, जिसका पहला टेस्ट मैच एक अगस्त से बर्मिंघम में खेला जाएगा. टेस्ट चैम्पियनशिप के आने से खेल के लंबे प्रारूप में निश्चित तौर पर रोमांच बढ़ेगा. इस चैम्पियनशिप का समापन जून 2021 में होगा, जिसकी विजेता एक टीम होगी.ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को लगता है कि यह टेस्ट चैम्पियनशिप टेस्ट क्रिकेट में एक नई जान फूंकेगा, जिसकी जरूरत टेस्ट क्रिकेट को थी.

Advertisement

क्लार्क ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी बात है. शीर्ष दो टीमें 24 महीनों के भीतर लॉर्ड्स पर खेले गए विश्व कप जैसे फाइनल में एक-दूसरे के सामने होंगी. यह एक तरह से विश्व कप की तरह है. आपकी रैंकिंग मायने नहीं रखती, जो टीम विश्व कप जीतती है, वह मुझे लगता है कि विश्व में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है. टेस्ट क्रिकेट में भी अब यही होगा.'

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान टेस्ट क्रिकेट एक बड़े बदलाव से गुजरेगा. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार दोनों टीमों के खिलाड़ी नाम और जर्सी नंबर के साथ मैदान पर उतरेंगे.

ICC का अहम फैसला- स्लो ओवर रेट के लिए अब कप्तान नहीं होंगे सस्पेंड

टीम कुल टेस्ट  जिनसे नहीं खेलेगी
ऑस्ट्रेलिया 19 श्रीलंका, वेस्टइंडीज
बांग्लादेश 14 इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका
 इंग्लैंड 22 बांग्लादेश, न्यूजीलैंड
भारत 18 पाकिस्तान, श्रीलंका
न्यूजीलैंड 14 इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका
पाकिस्तान 13 भारत, वेस्टइंडीज
साउथ अफ्रीका 16 बांग्लादेश, न्यूजीलैंड
श्रीलंका 13 ऑस्ट्रेलिया, भारत
वेेस्टइंडीज 15 ऑस्ट्रेलिया,पाकिस्तान

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए 31 मार्च 2018 को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष नौ रैंकिंग वाली टीमों को चुना गया.

Advertisement

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में शीर्ष नौ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज शामिल हैं. दो साल में कुल 27 सीरीज वाली टेस्ट चैम्पियनशिप में 72 टेस्ट मैचों के बाद चैम्पियन का फैसला होगा. सीरीज का फाइनल लॉर्ड्स में जून (10-14) 2021 में होगा.

आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अंकों का वितरण

सीरीज में मैचजीत पर अंकटाई पर अंकड्रॉ पर अंकहार पर अंक
2 60 30 20 0
3 40 20 13.3 0
4 30 15 10 0
5 24 12 8 0

(कोई टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाती है तो हर ओवर की एवज में उसके दो प्रतिस्पर्धा अंक काटे जाएंगे)

सीरीज के मुताबिक हर टीम अपने घर में तीन और घर से बाहर तीन सीरीज खेलगी. हर सीरीज के 120 अंक होंगे. दो मैचों की सीरीज में एक मैच के 60 अंक होंगे तो तीन मैचों की सीरीज में एक मैच के 40 अंक होंगे. टाई से आधे अंक मिलेंगे जबकि ड्रॉ पर 3:1 के अनुपात में बांटा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement