Advertisement

Michael Slater: मुश्किलों में घिरा ये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, महिला को धमकी देने का लगा आरोप

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं. स्लेटर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 टेस्ट और 42 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया.  

माइकल स्लेटर (@Getty) माइकल स्लेटर (@Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • माइकल स्लेटर की मुश्किलें बढ़ीं
  • स्लेटर ने AUS के लिए 74 मैच खेले

ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर मुश्किलों में फंसते दिखाई दे रहे हैं. स्लेटर पर एक महिला के साथ मारपीट करने और उसका पीछा करने का आपराधिक आरोप लगाया गया था. स्लेटर को इस मामले में शुक्रवार (27 मई) को सिडनी के मैनली पुलिस स्टेशन लाया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई.

पुलिस के बयान के अनुसार, 'लगभग 9.20 बजे (मंगलवार 26 अप्रैल 2022) उत्तरी समुद्र तट पुलिस एरिया कमांड से जुड़े अधिकारियों को वेस्ट प्रोमेनेड, मैनली में बुलाया गया था. वहां आने पर पुलिस को पता चला कि 52 साल के एक व्यक्ति ने 35 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी. इन आरोपों के आधार पर पुलिस माइकल स्लेटर को गिरफ्तार करना चाह रही थी.'

Advertisement

स्लेटर को मिल गई जमानत

स्लेटर को मजिस्ट्रेट के सामने इस शर्त के साथ जमानत दी गई है कि उसने पीड़िता से संपर्क नहीं किया था. साथ ही शराब या अवैध ड्रग्स का भी इस्तेमाल नहीं किया. स्लेटर पर अपने पूर्व पार्टनर को पीछा करने एवं धमकाने का आरोप लगा था. साथ ही, स्लेटर ने उसे परेशान करने के लिए कैरियर सर्विस का भी इस्तेमाल किया. हालांकि इन सभी आरोपों को 27 मई 2022 को वेवर्ली की लोकल अदालत ने खारिज कर दिया था.

स्लेटर की मानसिक हालत भी ठीक नहीं

इस महीने की शुरुआत में इन आरोपों का सामना करने के बाद मानसिक स्वास्थ्य कारणों से स्लेटर को अस्पताल ले जाया गया था. एक पुलिस अभियोजक ने अदालत को बताया कि पिछली रात पुलिस और एम्बुलेंस अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लिया था. फिलहाल पुलिस ने कथित पीड़िता को बचाने के लिए एक हिंसा (Violance) आदेश लागू किया है क्योंकि स्लेटर अगले साल जनवरी में इन आरोपों का सामना करने के लिए तैयार हो गए हैं.

Advertisement

स्लेटर का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज स्लेटर ने 1993-2001 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 टेस्ट और 42 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में  भाग लिया. स्लेटर ने टेस्ट मैचों में 42.83 की औसत से 5312 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 21 अर्धशतक शामिल रहे. वहींस 42 वनडे इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 24.07 की औसत 987 रन दर्ज है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement