
ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर मुश्किलों में फंसते दिखाई दे रहे हैं. स्लेटर पर एक महिला के साथ मारपीट करने और उसका पीछा करने का आपराधिक आरोप लगाया गया था. स्लेटर को इस मामले में शुक्रवार (27 मई) को सिडनी के मैनली पुलिस स्टेशन लाया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई.
पुलिस के बयान के अनुसार, 'लगभग 9.20 बजे (मंगलवार 26 अप्रैल 2022) उत्तरी समुद्र तट पुलिस एरिया कमांड से जुड़े अधिकारियों को वेस्ट प्रोमेनेड, मैनली में बुलाया गया था. वहां आने पर पुलिस को पता चला कि 52 साल के एक व्यक्ति ने 35 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी. इन आरोपों के आधार पर पुलिस माइकल स्लेटर को गिरफ्तार करना चाह रही थी.'
स्लेटर को मिल गई जमानत
स्लेटर को मजिस्ट्रेट के सामने इस शर्त के साथ जमानत दी गई है कि उसने पीड़िता से संपर्क नहीं किया था. साथ ही शराब या अवैध ड्रग्स का भी इस्तेमाल नहीं किया. स्लेटर पर अपने पूर्व पार्टनर को पीछा करने एवं धमकाने का आरोप लगा था. साथ ही, स्लेटर ने उसे परेशान करने के लिए कैरियर सर्विस का भी इस्तेमाल किया. हालांकि इन सभी आरोपों को 27 मई 2022 को वेवर्ली की लोकल अदालत ने खारिज कर दिया था.
स्लेटर की मानसिक हालत भी ठीक नहीं
इस महीने की शुरुआत में इन आरोपों का सामना करने के बाद मानसिक स्वास्थ्य कारणों से स्लेटर को अस्पताल ले जाया गया था. एक पुलिस अभियोजक ने अदालत को बताया कि पिछली रात पुलिस और एम्बुलेंस अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लिया था. फिलहाल पुलिस ने कथित पीड़िता को बचाने के लिए एक हिंसा (Violance) आदेश लागू किया है क्योंकि स्लेटर अगले साल जनवरी में इन आरोपों का सामना करने के लिए तैयार हो गए हैं.
स्लेटर का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज स्लेटर ने 1993-2001 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 टेस्ट और 42 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भाग लिया. स्लेटर ने टेस्ट मैचों में 42.83 की औसत से 5312 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 21 अर्धशतक शामिल रहे. वहींस 42 वनडे इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 24.07 की औसत 987 रन दर्ज है.