
Imran Khan, Pakistan Latest Update News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. ताजा घटनाक्रम में उनको 'तोशाखाना' मामले में 14 साल जेल की सजा सुनाई गई. इससे पहले एक दिन पूर्व ही दोषी सिद्ध होने के बाद उनको 10 साल की सजा सुनाई गई थी. कुल मिलाकर दो दिन में उनको 2 बार सजा सुनाई गई है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और 1992 वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान को 14 साल जेल की सजा सुनाई गई है. उनको सजा 'तोशखाना' मामले में सुनाई गई है. इमरान खान को बतौर प्रधानमंत्री जो गिफ्ट मिले थे, उनको उन्होंने टैक्स में घोषित किया नहीं किया था और बेच दिया था.
इमरान खान पर 23 करोड़ रुपए का जुर्माना
इमरान खान को इस मामले में कुल 23 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. इमरान खान की राजनीतिक मुसीबतें पहले से ही बढ़ी हुई हैं. इमरान पर पहले से ही पांच साल के लिए किसी भी राजनीतिक पद के लिए चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा हुआ था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर दस साल कर दिया गया है.
इमरान की बीवी बुशरा को भी सजा
अप्रैल 2022 में अविश्वास मत के बाद प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद से इमरान की कानूनी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं, क्योंकि उनके खिलाफ सौ से अधिक मामले दर्ज हैं. हालांकि, यह पहली बार है जब कानूनी व्यवस्था ने उसकी पत्नी को भी जेल की सजा सुनाई है. इमरान के विपरीत, उन्हें जेल में नहीं रखा गया था.
इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को भी इस मामले में दोषी ठहराया गया और 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई. सजा के बाद इमरान या उनके वकीलों की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया, हालांकि उनके अपील करने की उम्मीद है.
पाकिस्तान में होने हैं चुनाव
पाकिस्तान में आठ दिनों में आम चुनाव होने हैं, ऐसे में पीटीआई के चुनाव लड़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. पीटीआई द्वारा आयोजित राजनीतिक रैलियों को अधिकारियों द्वारा तितर-बितर कर दिया गया और बंद कर दिया गया. इस सप्ताह की शुरुआत में कराची में एक रैली को पुलिस ने रोक दिया था, जिसने आंसू गैस छोड़ी थी और दर्जनों पीटीआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई महीनों तक पाकिस्तानी टीवी पर इमरान का नाम लेने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था.