Advertisement

कोटला में बुमराह और मिश्रा ने की जबरदस्त गेंदबाजी, झटके तीन-तीन विकेट

दिल्ली के फीरोजशाह कोटला मैदान पर खेल गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. उमेश यादव एंड कंपनी ने कीवी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया. खासकर स्लॉग ओवरों में जसप्रीत बुमहार ने कमाल की गेंदबाजी की और कीवी बल्लेबाजों को बड़े स्ट्रोक्स नहीं खेलने दिए.

अमित मिश्रा और जसप्रीत बुमराह अमित मिश्रा और जसप्रीत बुमराह
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

दिल्ली के फीरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. उमेश यादव एंड कंपनी ने कीवी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया. खासकर स्लॉग ओवरों में जसप्रीत बुमहार ने कमाल की गेंदबाजी की और कीवी बल्लेबाजों को बड़े स्ट्रोक्स नहीं खेलने दिए. जिसकी वजह से कीवी टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी.

Advertisement

भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी
कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और तेज गेंदबाज उमेश यादव ने उनके इस फैसले को सही ठहराया. पहले ही ओवर में यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए माहिर माने जाने वाले मार्टिन गप्टिल को शून्य के स्कोर पर चलता कर न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया. उमेश ने नौ ओवर में 4.66 की इकोनॉमी के साथ 42 रन दिए और एक विकेट भी झटका.

अमित मिश्रा ने झटके तीन विकेट
कोटला के मैदान पर स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा की फिरकी खूब चली. उन्होंने तीन विकेट झटके. अमित ने 10 ओवर में 6.00 की इकोनॉमी से 60 रन दिए और तीन विकेट झटके. मिश्रा ने कप्तान केन विलियम्सन, कोरी एंडरसन और रॉस टेलर को चलता किया.

जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह ने स्लॉग ओवरों में न्यूजीलैंड टीम की कमर ही तोड़कर रख दी. उन्होंने एक ओवर में लगातार दो विकेट झटके. बुमराह ने 10 ओवर में बेहतरीन 3.50 की इकॉनमी के साथ 35 रन दिए और तीन विकेट झटके. उन्होंने एंटन डेविच, टिम साउदी और मैट हेनरी को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव, अक्षर पटेल और केदार जाधव ने एक-एक विकेट झटका. आने वाले मुकाबलों में भारतीय गेंदबाजों से ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement