Advertisement

IPL: CSK के लिए मुसीबत बनी मुंबई, कप्तान रोहित के आगे चेन्नई ने टेके घुटने

मौजूदा आईपील के 44वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उसके घर में मात दी. मुबंई ने चेपॉक में 46 रनों से जीत दर्ज कर चेन्नई के विजय रथ को रोकने में कामयाबी पाई.

रोहित शर्मा- हार्दिक पंड्या (iplt20.com) रोहित शर्मा- हार्दिक पंड्या (iplt20.com)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 27 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

मौजूदा आईपील के 44वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उसके घर में मात दी. मुबंई ने चेपॉक में 46 रनों से जीत दर्ज कर चेन्नई के विजय रथ को रोकने में कामयाबी पाई. चेन्नई की चेपॉक पर यह 7 जीत के बाद पहली हार है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने 22 अप्रैल 2013 के बाद अपने घरेलू मैदान पर दूसरा मैच गंवाया. यानी चेन्नई की टीम अपने घरेलू मैदान पर पिछले 19 मैचों में महज दूसरी बार हारी है. मजे की बात है कि दोनों ही बार उसे मुंबई इंडियंस से हार मिली.

Advertisement

चेन्नई को चेपॉक पर मुंबई के हाथों 26 अप्रैल 2019 को मैच गंवाने से पहले 8 मई 2015 को भी उसी से (मुंबई) हार झेलने पड़ी थी.

हिटमैन रोहित शर्मा बने IPL के उस्ताद, पीछे छूटे धोनी-पठान

चेन्नई सुपर किंग्स: चेपॉक में पिछले 19 मैच, सिर्फ दो हार, दोनों मुंबई के खिलाफ

1. 8 मई 2015: मुंबई ने 6 विकेट से हराया

2. 26 अप्रैल 2019: मुंबई ने 46 रनों से हराया

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक आईपीएल के 6 मुकाबले हो चुके हैं. जिनमें से मुंबई इंडियंस ने 4 मैच जीते हैं, जबकि चेन्नई 2 ही मुकाबले में जीत दर्ज कर पाई है.

शुक्रवार को रोहित ने 48 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए, जो उनका आईपीएल 2019 में पहला अर्धशतक है. उन्होंने इविन लुईस (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े, लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों विशेषकर स्पिनरों ने बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया और मुंबई चार विकेट पर 155 रन ही बना पाया.

Advertisement

चेन्नई के लिए यह स्कोर भी पहाड़ जैसा बन गया. उसे महेंद्र सिंह धोनी की कमी खली जो अस्वस्थ होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए. मुरली विजय (35 गेंदों पर 38 रन) ने दूसरे छोर से विकेट गिरने के कारण धीमी बल्लेबाजी की. उनके अलावा ड्वेन ब्रावो (20) और मिशेल सैंटनर (22) ही दोहरे अंक में पहुंचे और चेन्नई की टीम 17.4 ओवरों में 109 रनों पर सिमट गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement