Advertisement

चौथे टेस्ट में एक तेज गेंदबाज के साथ उतरी इंग्लैंड, नासिर हुसैन टीम के चयन पर बरसे

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं. इंग्लैंड की टीम चौथे मैच में सिर्फ एक प्रमुख तेज गेंदबाज के साथ उतरी है.

Naseer Hussain Naseer Hussain
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • नासिर हुसैन ने इंग्लैंड टीम के चयन पर उठाए सवाल
  • चौथे टेस्ट में एक तेज गेंदबाज के साथ उतरी इंग्लैंड
  • एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेल रही है टीम

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं. इंग्लैंड की टीम चौथे मैच में सिर्फ एक प्रमुख तेज गेंदबाज के साथ उतरी है. जो रूट के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेल रही है.

टीम में डैन लॉरेंस को शामिल किया गया है. हालांकि सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ खेलना हैरान करने वाला फैसला है. अहमदाबाद में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था, जबकि भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ खेली थी और उसने दो दिन के अंदर ही इंग्लैंड को हरा दिया था. 

Advertisement

डेली मेल के अपने लेख में नासिर हुसैन ने इंग्लैंड टीम के फैसले पर निशाना साधा. उन्होंने इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी पर भी लिखा है. बता दें कि चौथे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड 205 रन पर ऑल आउट हो गई है. 

नासिर हुसैन ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल

नासिर हुसैन ने लिखा कि इस सीरीज में इंग्लैंड टीम पांच बार 200 के अंदर आउट हुई. ये दिखाता है कि उनकी बैटिंग ऐसे हालात में कहां खड़ी होती है. उन्होंने लिखा कि इंग्लैंड ने अपने दो प्रमुख तेज गेंदबाजों को शामिल नहीं किया. इंग्लैंड को लगा कि गेंद पहले दिन से टर्न लेगी, लेकिन हमने देखा कि ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज ने गेंद को स्विंग को कराया. 

नासिर हुसैन ने लिखा कि इंग्लैंड की किस्मत अच्छी थी कि उसने टॉस जीता, क्योंकि अहमदाबाद की पिच पर चौथी पारी में रन बनाना आसान नहीं होगा. उन्होंने लिखा कि हां, ऐसी स्थिति में आपको एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत दिखती है, लेकिन इंग्लैंड को इस मैच में तीन तेज गेंदबाज और एक अतिरिक्त स्पिनर की भी जरूरत थी. इंग्लैंड की टीम कंडीशन को नहीं पढ़ पाई और अच्छी बल्लेबाजी भी नहीं की. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement