
The range I have is god's gift: Shivam Dube: शिवम दुबे इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं. लंबे छक्के जड़ने में माहिर इस भारतीय ऑलराउंडर ने सोमवार को कहा कि स्पिनरों के खिलाफ कई तरह के शॉट खेलना उनके लिए ईश्वर का उपहार है. लेकिन तेज और उछाल लेती गेंदों का अच्छी तरह से सामना करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी.
30 साल के शिवम दुबे स्पिनरों के सामने खुलकर खेलते हैं और यही वजह है कि पहले दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में अफगानिस्तान के अच्छे स्पिन आक्रमण की उनके सामने एक नहीं चली.
शिवम दुबे ने जियो सिनेमा से कहा, ‘मुझे खुशी है कि मेरे खेल में निरंतर सुधार हो रहा है. मैं जितने तरह के शॉट खेल लेता हूं वह मेरे लिए ईश्वर का उपहार है और मैंने भी इन पर काफी काम किया है. मैंने अपने खेल के कई क्षेत्र में सुधार किया है और मैं अच्छे रन भी बना रहा हूं.’
दुबे ने रविवार को दूसरे टी20 मैच में 32 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाकर भारत की 6 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
उन्होंने कहा, ‘अतीत में मैं भविष्य के बारे में काफी सोचता था, लेकिन अब मुझे अहसास हुआ कि मुझे वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. मुझे इस पर ध्यान देना चाहिए कि मैं अपने कौशल में कैसे निखार लाऊं. यह मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण है.’
दुबे को अच्छी गति से की गई शॉर्ट पिच गेंद को खेलने में परेशानी होती है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र पर काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैंने इस पर काफी काम किया है. जब मैं घरेलू क्रिकेट में खेलता था तो सभी तरह के गेंदबाजों पर दबदबा बनाए रखता था, लेकिन आईपीएल और भारत की तरफ से खेलना आसान नहीं है क्योंकि गेंदबाज 140 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं.’