
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में 295 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, लेकिन इस मुकाबले में रोहित ब्रिगेड का प्रदर्शन काफी खराब रहा. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर (शनिवार) से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा.
इन 3 खिलाड़ियों ने बिगाड़ा खेल...
एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. दोनों पारियों को मिलाकर भारतीय टीम 355 रन ही बना सकी, ऐसे में मैच जीतना काफी मुश्किल था. जब भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 180 रन बनाए, तो गेंदबाजों से उम्मीद थी कि वो पर्थ टेस्ट की तरह इस बार भी ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बनाने देंगे. लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने क्रीज पर टिकने की हिम्मत दिखाई. नतीजतन पहली पारी के आधार पर कंगारू टीम 157 रनों की लीड लेने में कामयाब रही.
देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों ने मिलकर एडिलेड टेस्ट मैच को भारत के हाथों से दूर कर दिया. इस पिंक बॉल टेस्ट में भारत की हार की एक बड़ी वजह रही मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी रही. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने मैच की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को आउट किया. उस विकेट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मोमेंटम सेट कर दिया. स्टार्क ने इसके बाद पहली पारी में लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए. उन्होंने भारतीय टीम की पहली पारी में 6 विकेट लिए. जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने दो विकेट चटकाए.
दूसरा रहे ट्रेविस हेड, जिन्होंने इस मुकाबले में 141 रनों की शानदार पारी खेली. हेड जब अपने घरेलू मैदान में बैटिंग करने उतरे थे, तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 103 रन था, लेकिन उन्होंने तूफानी बैटिंग करके ऑस्ट्रेलिया को फ्रंटफुट पर पहुंचा दिया. शतकीय पारी के दौरान उन्हें कुछ जीवनदान भी मिले, जो भारत को काफी भारी पड़ा.
ये पहली बार नहीं है जब ट्रेविस हेड ने बड़े मुकाबलों में भारतीय टीम को टेंशन दी. पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में भी हेड ने भारत के खिलाफ 163 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी हेड ने महज 120 गेंदों पर 137 रनों की पारी खेली थी.
ऑस्ट्रेलिया की एडिलेड टेस्ट मैच में जीत की एक वजह कप्तान कमिंस की गेंदबाजी रही. कमिंस पर्थ टेस्ट में लय में नहीं दिखे थे, लेकिन एडिलेड में उनका पराक्रम देखने को मिला. कमिंस ने पहली इनिंग्स में दो विकेट झटके, जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 'पंजा' खोला. दूसरी इनिंग्स में कमिंस के 5 विकेट ने भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
एडिलेड टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में h2h
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-7 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी