Advertisement

IND vs AUS 4th Test: राहुल 0, कोहली 5, रोहित 9... MCG में दिग्गजों ने किया बेड़ागर्क, अकेले यशस्वी क्या करते?

340 रनों के टारगेट को चेज करना कभी आसान नहीं होता है. लेकिन एमसीजी की पिच जैसी खेल रही थी, वैसे में भारत के धुरंधरों से उम्मीद थी. इन उम्मीदों पर भारतीय बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया. केवल यशस्वी ही अच्छी पारी खेल सके.

Rohit Sharma and Virat Kohli Rohit Sharma and Virat Kohli
aajtak.in
  • मेलबर्न ,
  • 30 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तहत 5 मैचों की सीरीज खेली जारी है. इस सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला गया, जहां भारतीय टीम को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत को जीत के लिए 340 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम मैच के पांचवें दिन (30 दिसंबर) के आखिरी सेशन में 155 रनों पर सिमट गई. अब टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

Advertisement

रोहित ब्रिगेड मैच को ड्रॉ भी नहीं करा सकी, दिग्गज हुए फ्लॉप

देखा जाए तो 340 रनों के टारगेट को चेज करना... वो भी चौथी पारी में आसान नहीं होता है. लेकिन एमसीजी की पिच जैसी खेल रही थी, वैसे में भारत के धुरंधरों से उम्मीद तो थी ही. भारत को यदि जीत हासिल करनी थी तो 92 ओवरों में ये टारगेट चेज करना था, लेकिन जीत तो दूर भारतीय टीम मैच को ड्रॉ भी नहीं करा सकी. मैच की चौथी पारी में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी खरे नहीं उतरे. ये पांचों सूरमा चौथी पारी में सस्ते में निपट गए. ये पांचों खिलाड़ी क्रीज पर टिकने का साहस नहीं दिखा सके. ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन से प्रेरणा ले सकते थे, जिन्होंने 20 ओवर्स बल्लेबाजी की.

Advertisement

कब तक एक ही तरीके से आउट होंगे कोहली?

पहले कप्तान रोहित शर्मा पवेलियन लौटे, जो फ्लिक शॉट मारने के प्रयास में पैट कमिंस की बॉल पर गली रीजन में मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट कराया. रोहित थोड़े सेट हो चुके थे और आउट होने से पहले 39 गेंदें खेली थीं. केएल राहुल के डिफेंस की काफी तारीफ हो रही थी, लेकिन इस इनिंग्स में वो सिर्फ 5 गेंद खेल सके. राहुल को भी कमिंस ने चलता कर दिया. फिर विराट कोहली भी 5 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर ख्वाजा को कैच थमा बैठे. कोहली की पुरानी कमजोरी इस पारी में भी पीछा नहीं छोड़ी और वह ऑफ-स्टम्प से बाहर जाती बॉल पर आउट हुए.

यशस्वी ने की पंत संग पार्टनरशिप... फिर लगातार गिरे विकेट

हालांकि तारीफ करनी होगी कि यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की जिन्होंने क्रीज पर टिकने का साहस दिखाया. पंत और यशस्वी के बीच 88 रनों की पार्टनरशिप की. ऋषभ का धैर्य आखिरकार जवाब दे गया और वो ट्रेविस हेड की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे. ऋषभ ने दो चौके की मदद से 104 गेंदों पर 30 रन बनाए. खैर जो भी हो ऋषभ काफी देर तक क्रीज पर डटे रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल के विकेट पर विवाद... बांग्लादेशी अंपायर से हुई चूक! सुनील गावस्कर भड़के

ऋषभ पंच के आउट होने के बाद भारत को रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी से उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों यशस्वी का साथ छोड़ गए. जडेजा (2 रन) को स्कॉट बोलैंड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया. पहली पारी के शतकवीर नीतीश कुमार रेड्डी 1 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार बने. भारतीय टीम ने 9 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए. यहां से यशस्वी पर मैच ड्रॉ कराने की पूरी जिम्मेदारी आ गई थी, लेकिन तीसरे अंपायर के खराब फैसले ने उनका दिल तोड़ दिया. फिर तो ऑस्ट्रेलिया की जीत औपचारिकता थी. 20.3 ओवरों में टीम ने अपने आखिरी 7 विकेट 34 रनों पर गंवा दिए.

MCG टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

MCG टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement