Advertisement

Virat Kohli Fined MCG Test: 19 साल के लड़के से टक्कर पर विराट कोहली को ICC ने दी सजा, स‍िर्फ 5 घंटे के अंदर एक्शन

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली ने सैम कोंस्टास को कंधा मारा था. कोहली पर अब आईसीसी ने एक्शन लिया है. उनपर जुर्माना लगाया है. कोहली ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

IND vs AUS Virat Kohli IND vs AUS Virat Kohli
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

Virat Kohli fined 20% in Boxing Day Test: विराट कोहली पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने तगड़ा एक्शन लिया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में सैम कोंस्टास को कंधा मारने के लिए उन पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक दिया गया है. यह वाकया बॉक्स‍िंग डे टेस्ट के पहले दिन (26 द‍िसंबर) को हुआ. क्रिकबज की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी सामने आई है.

Advertisement

कोहली निलंबन से बच गए!

यानी इस फैसले के चलते विराट कोहली निलंबन से बच गए. कोहली पर आईसीसी ने करीब पांच घंटों में ही एक्शन लिया है, जिससे फैन्स चकित हैं. आईसीसी ने टेस्ट मैच के पहले ही दिन यह फैसला सुनाया है. ज्यादातर मामलों में टेस्ट मैच समाप्ति के बाद खिलाड़ी पर एक्शन को सार्वजनिक किया जाता है. विराट-कोंस्टास मामले में इस फैसले को दुर्लभ माना जा सकता है.

विराट कोहली को ICC की आचार संहिता (CoC) के आर्टिकल 2.12 का दोषी पाया गया है. इसके तहत क्रिकेट में किसी भी तरह का अनुचित शारीरिक संपर्क निषेध है. यदि खिलाड़ी जानबूझकर/लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराता है या उन्हें कंधा मारता है, तो उसपर फाइन लगाया जा सकता है या निलंबित किया जा सकता है.

यह पूरा वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें और 11वें ओवर के बीच के ब्रेक के दौरान हुआ. तब सैम कोंस्टास को विराट कोहली ने उस समय कंधा मारा, जब वह भारतीय खिलाड़ी के पास से गुजर रहे थे. कोंस्टास को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने कोहली से कुछ कहा. अंपायर और उस्मान ख्वाजा ने किसी तरह मामला शांत कराया.

Advertisement

विराट कोहली को 2019 के बाद से पहली बार कोई डिमेरिट अंक मिला है. डिमेरिट अंक खिलाड़ी के रिकॉर्ड में दो सालों तक रहते हैं. अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे 19 साल के कोंस्टास ने बल्ले से प्रभावित किया था. कोस्टास ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 65 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल रहे.

पोंटिंग-शास्त्री कोहली से दिखे नाराज

विराट कोहली पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने सवाल उठाए थे. पोंटिंग ने कमेंट्री के दौरान कहा था, 'मुझे कोई संदेह नहीं है कि अंपायर और रेफरी इस पर अच्छी तरह से नजर रखेंगे. उस समय फील्डर्स को बल्लेबाज के आस-पास नहीं होना चाहिए. मैदान पर मौजूद हर फील्डर जानता है कि बल्लेबाज कहां इकट्ठा होंगे और एक साथ मिलेंगे. मुझे ऐसा लगा कि कोंस्टास ने बहुत देर से देखा और उसे पता भी नहीं चला कि उसके सामने कोई है. कोहली को शायद कुछ सवालों के जवाब देने होंगे.

यहां तक ​​कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी कोहली के इस कदम को सही नहीं माना और कहा कि यह अनावश्यक था. शास्त्री ने कहा, 'एक सीमा होती है और आप उस सीमा को पार नहीं करना चाहते.'

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसी साल मार्च में टेस्ट खेलने वाले अपने खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने का ऐलान किया था. सीजन के 75% मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को एक टेस्ट खेलने के 45 लाख रुपए मिलेंगे, वहीं 50% से 74% खेलने वाले खिलाड़ियों को 30 लाख मिलेंगे.  यह मैच फीस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अलावा मिलेगी.

Advertisement

MCG टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

MCG टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (जारी)
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement