
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है. मुकाबले में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. फिलहाल भारतीय टीम अभी सीरीज में 1-2 से पीछे है. अब भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन करने पर होगी.
भारत की प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव
सिडनी टेस्ट के लिए कंगारू टीम ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया था. वहीं टॉस के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग-11 भी सामने आ चुकी है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में दो बदलाव हुए हैं. रोहित शर्मा इस मुकाबले से बाहर हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
उधर तेज गेंदबाज आकाश दीप भी भारत की ओर से इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल की एंट्री हुई. जबकि आकाश दीप के स्थान पर फास्ट बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा इस मुकाबले में उतरे हैं. 28 साल के कृष्णा ने इससे पहले भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले थे.
दूसरी ओर सिडनी टेस्ट से पहले एक दिन पहले यानी 2 जनवरी को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान किया था. सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श बाहर कर दिए गए. मार्श की जगह ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को मौका मिला है. वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के लिए मेन्स टेस्ट खेलने वाले 469वें खिलाड़ी हैं.
भारतीय टीम का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 1 में जीत हासिल हुई. भारतीय टीम ने इस मैदान पर 5 टेस्ट गंवाए हैं. जबकि सात टेस्ट ड्रॉ पर भी छूटे.
सिडनी टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज.
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
सिडनी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (टेस्ट)
कुल टेस्ट: 13
जीते: 1
हारे: 5
ड्रॉ: 7
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में H2H
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3