Advertisement

IND vs AUS CT 2025 Record List: कोहली, रोहित और दुबई... कंगारुओं को पटककर टीम इंड‍िया ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, देखें पूरी ल‍िस्ट

IND vs AUS CT 2025: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार (4 मार्च) को हुए सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेल‍िया को को 4 विकेट से हराया और 9 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले के ल‍िए अपनी जगह पक्की कर ली. इसके साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

Virat Kohli-Rohit Sharma (PTI) Virat Kohli-Rohit Sharma (PTI)
aajtak.in
  • दुबई ,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेल‍िया को मंगलवार (4 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 4 विकेट से पटखनी देकर फाइनल में जगह बना ली. मैच में टॉस ऑस्ट्रेल‍िया के कप्तान स्टीव स्म‍िथ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 11 गेंद पहले ही स्कोर को चेज कर डाला. 

Advertisement

गेंदबाजी में जहां भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 और हार्द‍िक पंड्या- अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली. वहीं जब भारतीय टीम रनचेज के ल‍िए उतरी तो व‍िराट कोहली ने 84 रनों की पारी जड़कर बता दिया कि क्यों उनको चेज मास्टर कहा जाता है? कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर (45 ), केएल राहुल (42  नाबाद) ने भी शानदार पार‍ियां खेलीं. वहीं हार्द‍िक पंड्या ने भी 28 रनों की छोटी पारी खेलकर रंग जमा दिया. 

वहीं इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम की ओर से भी कई रिकॉर्ड बने, साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी कई कीर्तिमान अपने नाम कर डाले. भारत अब तक नौ में से पांच संस्करणों में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुका है, उसके बाद वेस्टइंडीज (3 फाइनल) का नंबर आता है. 

Advertisement

265 ICC ODI टूर्नामेंट नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ किसी टीम द्वारा सफलतापूर्वक पीछा किया गया सबसे बड़ा टारगेट भी है. पिछली बार अहमदाबाद में CWC 2011 क्वार्टर फाइनल में 261 रन भारत ने चेज किया था. 

- रोहित शर्मा चारों ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023)
ODI वर्ल्ड कप (2023)
T20 वर्ल्ड कप (2024)
ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी (2025)

-किसी एक वेन्यू पर बिना हारे सबसे ज्यादा वनडे जीत
10 - न्यूजीलैंड, डुनेडिन
9 - भारत, दुबई (10 मैच, 1 बराबर)
7 - भारत, इंदौर
7 - पाकिस्तान, हैदराबाद (नियाज स्टेडियम, पाकिस्तान)

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी नॉकआउट में IND vs AUS
44 रन से जीता, ढाका, 1998 क्वार्टर फाइनल
20 रन से जीता, नैरोबी, 2000 क्वार्टर फाइनल
4 विकेट से जीता, दुबई, 2025 सेमीफाइनल 

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी नॉकआउट में सबसे सबड़ा टारगेट चेज 
282 - साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, ढाका, 1998 क्वार्टर फाइनल
265 - न्यूजीलैंड vs भारत, नैरोबी, 2000 फाइनल
265 - भारत vs बांग्लादेश, एजबेस्टन, 2017 सेमीफाइनल 
265 - भारत vs ऑस्ट्रेल‍िया, दुबई, 2025 सेमीफाइनल 

ICC ODI टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
10 - सचिन तेंदुलकर
8 - ग्लेन मैकग्राथ
8 - रोहित शर्मा
7 - विराट कोहली

कोहली चेज मास्टर क्यों कहे जा रहे? 
व‍िराट कोहली के नाम चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में 746 रन हो गए हैं. किसी ICC इवेंट में कोहली के नाम अब 50 प्लस का स्कोर 24 बार हो गया है, जो किसी ख‍िलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है. चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में कोहली ने सातवीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है, यह भी किसी एक ख‍िलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है. वहीं उनके नाम कुल 336 कैच हो गए हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाध‍िक किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा है. 

Advertisement

वहीं कोहली को मंगलवार को अपनी पारी के ल‍िए प्लेयर ऑफ द मैच म‍िला, जो किसी ICC इवेंट में 15वीं बार था. यह भी किसी एक ख‍िलाड़ी द्वारा जीता गया सबसे अध‍िक बार है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement