
India Vs Australia Day Night Test: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जो पिंक बॉल से एडिलेड में आज (6 दिसंबर) से खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक ही पिंक बॉल टेस्ट खेला गया है, जिसमें भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली थी. यह मुकाबला दिसंबर 2020 को एडिलेड में ही हुआ था. अब दोनों टीमों के बीच यह दूसरा पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होंगे 3 बड़े बदलाव... इन खिलाड़ियों की छुट्टी तय! ये हो सकती है प्लेइंग-11
भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों 1 ही पिंक बॉल टेस्ट हारे
पहला टेस्ट मैच नवंबर 2015 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड में खेला गया था. जिसमें कंगारू टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद से इतिहास में अब तक 10 टीमों के बीच कुल 22 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया ने ही 12 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 11 जीते और 1 हारा है.
इस मामले में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है, जिसने अब तक 4 पिंक बॉल टेस्ट खेले, जिसमें से 3 जीते और सिर्फ एक हारा है. भारतीय टीम ने पिंक बॉल टेस्ट में बांग्लादेश, इंग्लैंड और श्रीलंका को हराया है. इसमें एक खास बात यह भी है कि भारतीय टीम ने यह सभी तीनों डे-नाइट टेस्ट अपने घरेलू मैदान पर जीते हैं. उसने 4 में से एक ही टेस्ट विदेशी जमीन पर खेला, जिसमें हार मिली थी. ऐसे में भारतीय टीम इस बार एडिलेड टेस्ट जीतकर यह भी रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेगी.
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हेड-टु-हेड
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3
आजादी के बाद किया था पहला दौरा
बता दें कि भारतीय टीम 1947 से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती आ रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. अब तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर 13 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है. पिछली दो टेस्ट सीरीज में कंगारु टीम को उसी के घर में लगातार हराया है. अब भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक बनाने का मौका है.
भारतीय टीम ने आजादी मिलने के करीब चार महीने बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया. उस ऑस्ट्रेलियाई टीम में सर डोनाल्ड ब्रैडमेन (178.75 की औसत से 715 रन) और तेज गेंदबाज रे लिंडवाल (18 विकेट) थे. भारत के लिए विजय हजारे ने सर्वाधिक 429 रन बनाए थे.
मौजूदा टेस्ट सीरीज दोनों देशों के स्क्वॉड
भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिक्कल.
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, ब्रैंडन डोगेट और सीन एबॉट.