Advertisement

IND vs AUS: अब अहमदाबाद में 'बिग टेस्ट', टीम इंडिया को चाहिए बदलाव या इस प्लेइंग-XI के साथ करेगी धमाल?

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब मौजूदा सीरीज का आखिरी टेस्ट खेलना है. सीरीज में 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया अहमदाबाद टेस्ट में जीत हासिल कर सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. इस अहम टेस्ट के लिए बल्लेबाजी में बदलाव की कोई संभावना नहीं है... पर गेंदबाजी में एक परिवर्तन संभव है.

Team India (File, Getty) Team India (File, Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

अब तक महज तीन दिनों में तीनों टेस्ट मैचों के नतीजे आने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. इंदौर टेस्ट में 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में सीधे जगह बनाने के लिए चौथे टेस्ट मैच को जीतना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में जीत के साथ ही फाइनल का टिकट पक्का कर लिया था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मैच 9 मार्च से खेला जाएगा. 

Advertisement

टीम इंडिया का टारगेट- WTC फाइनल में पहुंचना

इस मुकाबले में अगर भारत को हार मिली या मैच ड्रॉ या टाई पर छूटा तो उसे डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका के न्यूजीलैंड दौरे पर खेलने जाने वाले दो टेस्ट मैचों के परिणाम का इंतजार करना होगा. टीम इंडिया अगर इस मैच को जीत नहीं पाती है और श्रीलंकाई टीम मेजबान न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा दे तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन श्रीलंका के लिए यह नतीजा हासिल करना आसान नहीं है. उसने आखिरी बार दिसंबर 2006 में न्यूजीलैंड से उसके घर में टेस्ट मैच जीता था.     

ये तो हुआ टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल तक पहुंचने के लिए ताजा समीकरण क्या कहते हैं. रोहित ब्रिगेड के लिए अच्छा होगा कि वह अगर-मगर के फेर में फंसे बिना कंगारुओं का अहमदाबाद में धूल चटा दे और 3-1 से सीरीज फतह कर सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप के फाइनल में जगह बना ले. और फाइनल में एक बार फिर इसी ऑस्ट्रेलिया का लंदन के ओवल में सामना करे, जो 7 जून से निर्धारित है.      

Advertisement

अहमदाबाद- पिछले दोनों टेस्ट में भारत का कमाल  

अहमदाबाद में पिछली बार COVID-19 महामारी के दौरान लगातार दो टेस्ट मैच खेले गए थे. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के उस तीसरे मैच (डे-नाइट) को भारत ने दो दिनों में ही 10 विकेट से जीत लिया था और इसके बाद यहीं अगले टेस्ट का नतीजा तीन दिनों में ही आ गया था, जिसे भारत ने पारी और 25 रनों से जीता. यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पिछले दोनों टेस्ट भारत के लिए सुखद रहा है. 

भारतीय टीम इंदौर में उतरी उसी प्लेइंग इलेवन के साथ खेले या उसमें कोई बदलाव करे..? फिलहाल टीम इंडिया बल्लेबाजी में किसी बड़े बदलाव की ओर नहीं जाना चाहेगी. चौथे टेस्ट मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही पारी का आगाज करते नजर आ सकते हैं. इंदौर टेस्ट में केएल राहुल की जगह आए शुभमन गिल बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे फिर भी भारतीय टीम प्रबंधन गिल को एक और अवसर जरूर देगा. हां, गेंदबाजी में एक परिवर्तन कर अनुभव को तरजीह मिल सकती है. 

शमी को चौथे टेस्ट में इसलिए मिल सकती है जगह

सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद है. 32 साल के शमी को कार्यभार प्रबंधन के तहत तीसरे टेस्ट से आराम दिया गया था. शमी शुरुआती दो टेस्ट खेले थे और वह वनडे टीम का भी हिस्सा हैं. इंदौर टेस्ट में उनकी जगह उमेश यादव को शामिल किया गया था. शुरुआती तीन टेस्ट में सिराज ने ज्यादा गेंदबाजी (24 ओवर) नहीं की है. उनका 17 से 22 मार्च तक खेले जाने वाले तीनों वनडे मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना तय है, ऐसे में उन्हें आखिरी टेस्ट में आराम दिया जा सकता है.

Advertisement

शमी इस सीरीज में अब तक बेहतर तेज गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने दो मैचों में 30.1 ओवर गेंदबाजी की और 7 विकेट चटकाए. मोटेरा की सूखी पिच पर टीम को उनकी अधिक जरूरत होगी. सबसे बढ़कर ऐसी पिच रिवर्स स्विंग के लिए बेहद अनुकूल हो सकती है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यहां पिच पूरी तरह स्पिनरों के मुफीद होने की संभावना कम है. 

अहमदाबाद टेस्ट: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

1. रोहित शर्मा (कप्तान), 2. शुभमन गिल, 3. चेतेश्वर पुजारा, 4. विराट कोहली, 5.रवींद्र जडेजा, 6. श्रेयस अय्यर, 7. केएस भरत (विकेटकीपर), 8. अक्षर पटेल, 9. रविचंद्रन अश्विन, 10. उमेश यादव, 11. मोहम्मद शमी 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement