
Suryakumar Yadav India vs Australia: लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ियों के कारण भारतीय टीम के सामने इस समय काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर को सर्जरी की सलाह दी गई है. यही कारण है कि भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर गड़बड़ाया हुआ है.
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी 1-2 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस सीरीज में श्रेयस की जगह मिडिल ऑर्डर में टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया था. मगर सूर्या ने टीम की मुश्किलें और बढ़ा दीं.
करीब तीन महीने बाहर हो सकते हैं श्रेयस
सूर्या तीन मैचों में 1-1 बॉल खेलकर तीनों बार गोल्डन डक पर आउट हुए. ऐसे में अब भारतीय टीम के लिए श्रेयस का ऑप्शन तलाशना बड़ा सिरदर्द बन गया है, क्योंकि श्रेयस सर्जरी के कारण करीब 3 महीने के लिए बाहर हो सकते हैं. हालांकि इस बीच अप्रैल से मई तक IPL भी खेला जाएगा. श्रेयस इस टूर्नामेंट से भी बाहर रहेंगे.
भारतीय टीम को इसी साल के आखिरी में अपने घर में ही वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. ऐसे में श्रेयस के ऑप्शन के तौर पर लाए गए सूर्यकुमार यादव के फ्लॉप होने पर अब फैन्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में लाने की मांग भी कर दी है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्वीट करते हुए संजू के फेवर में जमकर पोस्ट और मीम्स शेयर किए.
संजू को नहीं मिल रहे लगातार मौके
संजू सैमसन ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच इसी साल खेला था. उन्हें 3 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े टी20 मैच में मौका मिला था. इस मैच में संजू 5 रन ही बना सके थे. इससे पहले संजू ने 25 नवंबर 2022 को ऑकलैंड वनडे खेला था. उस मैच में उन्होंने 36 रन बनाए थे. साफ है कि संजू को लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं.