Advertisement

IND vs AUS Perth Test Playing XI: 3 पेसर या 2 स्पिनर... पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया में 'महाउलझन', ऐसा होगा कॉम्बिनेशन?

Team India Playing XI Combination: पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम का प्लेइंग कॉम्ब‍िनेशन कैसा होगा, क्या टीम में तीन पेसर खेलेंगे या 2 पेसर्स को मौका दिया जाएगा. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.

भारतीय टीम के प्लेइंग 11 के कॉम्ब‍िनेशन में क‍िन गेंदबाजों को जगह म‍िलेगी, इस पर सस्पेंस है.  भारतीय टीम के प्लेइंग 11 के कॉम्ब‍िनेशन में क‍िन गेंदबाजों को जगह म‍िलेगी, इस पर सस्पेंस है.
aajtak.in
  • पर्थ ,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

Team India Playing 11 Combination in Perth: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाना है, लेकिन इस टेस्ट में भारतीय टीम कई मोर्चे पर जूझ रही है. मतलब, ओपनर्स से लेकर म‍िड‍िल ऑर्डर और गेंदबाजी में भारतीय टीम का कॉम्ब‍िनेशन क्या होगा, इसे लेकर कई सवाल हैं. भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अहम है. 

Advertisement

रोहित शर्मा के इस टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद कप्तानी बुमराह के हाथों में होगी. ऐसे में बुमराह को हेड कोच गौतम गंभीर के साथ इस बात पर मंथन करना होगा कि प्लेइंग-11 कैसी होगी. सबसे ज्यादा गेंदबाजी को लेकर खुद बुमराह को मंथन करना होगा. 

दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की मेजबानी करने वाले ऑप्टस स्टेडियम की पिच से ‘अच्छा उछाल और गति’ मिलेगी जैसी पारंपरिक रूप से पर्थ की पिच होती है. मैच शुरू होने से कुछ दिनों पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा था, 'यह ऑस्ट्रेलिया है, यह पर्थ है... मैंने काफी अच्छी गति और काफी अच्छे उछाल की तैयारी की है.’ मैकडोनाल्ड उसी तरह की पिच तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं जो उन्होंने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए तैयार की थी.  

Advertisement

ऐसे में क्यूरेटर इसाक की बातों पर गौर करें तो भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में कम से कम तीन पेसर ख‍िलाएगी. यानी 3 फेवरेट पेसर के तौर पर खुद बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और आकाश दीप का खेलना तय माना जा रहा है. वहीं, इस टेस्ट मैच को लेकर यह दावा भी किया जा रहा है कि टीम में नीतीश रेड्डी को मौका मिलेगा, अगर ऐसा हुआ तो वह टीम में चौथे पेसर का विकल्प होंगे. 

चूंकि पर्थ की प‍िच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जा रही है, ऐसे में इस बात की संभावना बहुत कम है कि स्पिनर रवींद्र जडेजा और रव‍िचंद्रन अश्व‍िन दोनों को मौका मिलेगा. दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर वॉश‍िंगटन सुंदर बाद में लाया गया था. उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2 टेस्ट मैचों में 16 विकेट झटके थे और बल्ले से 89 रन भी बनाए. ऐसे में इस बात की संभावना है कि सुंदर को तरजीह मिले. सुंदर के साथ एक और एडवांटेज यह भी है कि वह प‍िछली बार ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर गए थे. वह बल्लेबाजी में भी प्रभावशाली हैं. उनका घरेलू क्रिकेट में भी इस बार शानदार प्रदर्शन रहा था. 

यशस्वी के साथ राहुल होंगे ओपनर! 

केएल राहुल भारत-ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर चोटिल हो गए थे. लेकिन अब राहुल को लेकर खबर है कि वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. ऐसे में केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन‍िंग कर सकते हैं. वहीं शुभमन गिल के पर्थ टेस्ट में खेलने की संभावना ना के बराबर है. क्योंकि उनके बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर है. ऐसे में वह अब एड‍िलेड में 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में खेल पाएंगे. म‍िड‍िल ऑर्डर में कोहली, सरफराज, ऋषभ पंत होंगे. 

Advertisement

जुरेल का खेलना तय, पंत करेंगे कीप‍िंग 

ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने प्रभावित किया था. उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर दो पारियों में 80 और 68 रन बनाए. ऐसे में टीम में स्पेशल‍िस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं. इस बात की वकालत टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रव‍ि शास्त्री ने भी की है. वहीं मैच में पंत विकेटकीपिंग करते हुए दिखेंगे. 

नंबर-3 पर कौन संभालेगा मोर्चा?

रोहित की गैरमौजूदगी में पारी के आगाज की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के कंधों पर हो सकती है. इस चुनौतीपूर्ण सीरीज में विराट कोहली चौथे नंबर पर ही उतरना चाहेंगे. इसी क्रम पर विराट ने अपने टेस्ट करियर के 29 में से 25 शतक जमाए हैं. ऐसे में तीसरे नंबर पर सरफराज खान को आना पड़ेगा. इसके बाद 5वें नबंर पर ऋषभ पंत टीम इंडिया को मजबूती दे सकते हैं. 

पर्थ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, सरफराज खान, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा/ वॉश‍िंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

Advertisement

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)

22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement