Advertisement

IND vs AUS, Rohit Sharma: किस पिच पर होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल? दुबई में फायदा मिलने के सवाल पर भड़के कप्तान रोहित

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने इस धारणा को खारिज किया कि सारे मैच दुबई में खेलने से उनकी टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में फायदा हो रहा है.

मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा. मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा.
aajtak.in
  • दुबई,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

IND vs AUS Pitch Report, Rohit Sharma: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार (4 मार्च) को दुबई में खेला जाएगा. इस सेमीफाइनल में भारतीय टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान आया है. भारतीय टीम इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है.

ऐसे में आरोप लगता रहा है कि टीम इंडिया को इसका फायदा मिल रहा है. इन आरोपों पर कप्तान रोहित भड़क गए. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को नकारा है. साथ ही यह सेमीफाइनल मुकाबला किस पिच पर होगा, इस भी बयान दिया है.

Advertisement

'यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है'

रोहित शर्मा ने इस धारणा को खारिज किया कि सारे मैच दुबई में खेलने से उनकी टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में फायदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह उनका घरेलू मैदान नहीं है और पिचों से उनकी टीम को अलग तरह की चुनौतियां मिली हैं.

पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने कहा है कि भारत को सारे मैच एक ही जगह पर खेलने से दूसरी टीमों के मुकाबले हालात के अनुकूल बेहतर ढलने में मदद मिली है.

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हर बार पिच से अलग तरह की चुनौती मिलती है. यहां हमने तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में पिच का स्वभाव अलग रहा है. यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है. हमने यहां उतने मैच भी नहीं खेले हैं. यह हमारे लिए भी नया है.'

Advertisement

'हमें नहीं पता होता कि पिच कैसी रहेगी या कैसी नहीं'

उन्होंने कहा कि उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले तुरंत हालात के अनुरूप ढलना होगा. उन्होंने कहा, 'यहां चार या पांच पिचें इस्तेमाल की जा रही हैं. मुझे नहीं पता कि सेमीफाइनल में कौन सी पिच होगी. लेकिन जो भी हो, हमें खुद को ढालना होगा और उस पर खेलना होगा.'

रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच का उदाहरण देते हुए कहा, 'हमने देखा जब गेंदबाज गेंद डाल रहे थे और वह स्विंग ले रही थी. पहले दो मैचों में ऐसा नहीं था. पिछले मैच में हमने देखा कि उतना स्पिन नहीं मिल रहा है. लिहाजा अलग अलग पिच पर अलग चुनौतियां है. हमें नहीं पता होता कि पिच कैसी रहेगी या कैसी नहीं.'

ऑस्ट्रेलिया से मिलेगी कठिन चुनौती

चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत पर दबाव को खारिज करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि दोनों टीमों पर जीत का बराबर दबाव होगा. भारत ने आईसीसी नॉकआउट मैचों में 2011 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल के बाद से ऑस्ट्रेलिया को नहीं हराया है.

रोहित ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया बेहतरीन टीम है. हम विरोधी टीम को समझते हैं कि वे कैसा खेलते हैं. हमने पिछले तीन मैचों में जिस तरह का रवैया अपनाया है, वैसे ही खेलना है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि सेमीफाइनल काफी चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन इन दिनों ऐसे ही खेला जाता है और ये तो सेमीफाइनल है. दोनों टीमों पर जीत का दबाव होगा.' रोहित ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से कठिन चुनौती मिलेगी, लेकिन उनकी टीम उसका सामना करने में सक्षम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement