Advertisement

Rohit Sharma: जब झूलन गोस्वामी की इन-स्विंगर से परेशान हो गए थे रोहित शर्मा, सुनाया दिलचस्प किस्सा

रोहित शर्मा ने महिला टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की जमकर तारीफ की है. झूलन इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकती हैं. 19 साल की इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली झूलन गोस्वामी ने अब तक भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट, 202 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं.

झूलन गोस्वामी झूलन गोस्वामी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने महिला टीम के तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की जमकर तारीफ की है. रोहित ने कहा कि झूलन से देश के युवा काफी कुछ सीख सकते हैं. रोहित ने खुलासा किया कि एनसीए में बैटिंग के दौरान एक मौके पर वह भी झूलन गोस्वामी की इन-स्विंगर का सामना नहीं कर पाए थे. गौरतलब है कि झूलन इंग्लैंड के खिलाफ चल ही वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकती हैं.

Advertisement

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जब मैं इंजरी के बाद एनसीए में गया थो तो मैंने उनसे बातचीत की थी. झूलन भी वहां थीं और मुझे गेंदबाजी कर रही थीं. मुझे उनके इन-स्विंगर ने काफी परेशान कर दिया था. झूलन गोस्वामी एक लीजेड हैं. उन्होंने देश के लिए जुनून दिखाया है, उससे देश के युवा काफी कुछ सीख सकते हैं.'

क्लिक करें- टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, अब टी20 वर्ल्ड कप में इस अवतार में दिखेंगे 'मेन इन ब्लू'

उन्होंने काफी जुनून दिखाया है: रोहित

रोहित ने कहा, 'मैंने उनका खेल काफी देखा है. उन्होंने देश के लिए खेलने के लिए इतना जुनून दिखाया है. मुझे नहीं पता कि वह कितनी उम्र की है, लेकिन इस स्तर पर भी वह कड़ी मेहनत कर रही है और विपक्षी टीमों को मात देनी की कोशिश कर रही है. तो, यह आपको उनके जुनून के बारे में बताता है. मैं केवल उन्हें शुभकामनाएं दे सकता हूं. उनकी जैसी प्लेयर पीढ़ी में एक बाद आती हैं.

Advertisement

झूलन का वनडे में  काफी शानदार रिकॉर्ड

19 साल की उम्र में 2002 में डेब्यू करने वाली झूलन गोस्वामी ने अब तक भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट, 202 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उनका शानदार योगदान रहा है. झूलन ने इस दौरान टेस्ट में 44, वनडे में 254 और टी20 में 56 विकेट लिए हैं. झूलन वनडे में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाली दुनिया की अकेली महिला प्लेयर भी हैं. साथ ही वह मिताली राज (232) के बाद सबसे ज्यादा 202 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं.

क्लिक करें- टीम इंडिया का बदलता गया अंदाज, पिछले सात टी20 वर्ल्ड में ऐसी थी खिलाड़ियों की जर्सी

रोहित ने ओपनिंग को लेकर खत्म किया सस्पेंस

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने ओपनिंग को लेकर चल रही बहस को पूरी तरह खत्म किया और कहा कि टी-20 वर्ल्डकप में केएल राहुल ही भारत के लिए ओपनिंग करेंगे. रोहित शर्मा ने कहा, 'विराट कोहली बतौर ओपनर हमारे सामने एक ऑप्शन हैं, वह हमारे लिए थर्ड ओपनर होंगे. लेकिन टी-20 वर्ल्डकप में केएल राहुल ही हमारे लिए ओपनिंग करेंगे. कई बार उनकी परफॉर्मेंस पर लोगों का ध्यान नहीं जाता है. लेकिन वह हमारे लिए एक काफी अहम प्लेयर हैं.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement