Advertisement

IND vs AUS, Tanush Kotian: मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा फेरबदल... अश्विन की जगह इस खिलाड़ी की एंट्री

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में मुकाबला खेला जाना है. मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. भारतीय टीम में मुंबई के एक स्टार ऑलराउंडर की एंट्री हुई है.

Tanush Kotian (Photo- PTI) Tanush Kotian (Photo- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अब टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर (गुरुवार) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाना है.

... मुंबई के इस ऑलराउंडर की एंट्री

मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई के ऑलराउंडर तनुष कोटियन को इस सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. 26 साल के तनुष दाएं हाथ से ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करते हैं. साथ ही वह अच्छे बल्लेबाज भी हैं. तनुष ने रविचंद्रन अश्विन की जगह ली है. अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

Advertisement

तनुष कोटियन ने 2018-19 के रणजी सीजन के जरिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. कोटियन ने अब तक 33 प्रथम श्रेणी मैचों में 25.70 के एवरेज से 101 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 मौकों पर पारी में पांच विकेट लिए. बैटिंग की बात करें तो उन्होंने 41.21 के एवरेज से 1525 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कोटियन ने 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं.

तनुष कोटियन ने 20 लिस्ट-ए और 33 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. लिस्ट-ए मैचों में कोटियन के नाम पर 43.60 की औसत से 20 विकेट दर्ज हैं. वहीं टी20 मैचों में उन्होंने 20.03 के एवरेज से 33 विकेट झटके हैं. लिस्ट-ए मैचों में तनुष कोटियन ने 90 और टी20 मैचों में 87 रन बनाए हैं.

तनुष कोटियन, फोटो- PTI

रणजी ट्रॉफी 2023-24 के सीजन में तनुष ने तुषार देशपांडे के साथ मिलकर एक मेगा रिकॉर्ड बनाया था. बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में तनुष कोटियन (120*) और तुषार देशपांडे (123) ने नंबर 10 और नंबर 11 पोजीशन पर शतक जड़ा था. रणजी ट्रॉफी में पहली बार नंबर-10 और नंबर-11 के बल्लेबाजों ने शतक बनाया.

Advertisement

तनुष कोटियन का जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ. हालांकि, उनकी पारिवारिक जड़ें तटीय कर्नाटक में हैं. तनुष कोटियन के पिता करुणाकर और मां मल्लिका कोटियन उडुपी जिले के पंगाला से ताल्लुक रखते हैं. तनुष कोटियन मुंबई के लिए तो घरेलू क्रिकेट में खेलते ही हैं, वहीं वो भारत की अंडर 19 टीम से भी खेल चुके हैं. भारत-ए के हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह टीम का हिस्सा थे. तनुष कोटियन ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक मुकाबला भी खेला था. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में तनुष अनसोल्ड रहे थे.

भारतीय टीम का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, म‍िचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, म‍िचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 116
जीत: 67
हार: 32
ड्रॉ: 17

मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया h2h
कुल टेस्ट मैच: 14
भारत जीता: 4
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 2

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement