Advertisement

IND vs AUS T20: सीरीज जीत के बाद भी 'डरे-डरे' क्यों रोहित शर्मा? जानिए ऐसा क्या कहा

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली. सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने कंगारुओं को चित किया. कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया जताई.

Rohit Sharma (Getty) Rohit Sharma (Getty)
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

IND vs AUS T20I: टीम इंडिया ने रविवार रात तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज जीत से गदगद हैं, हालांकि टीम की कमजोरी पर भी उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि सीरीज के दौरान गेंद और बल्ले से अलग अलग खिलाड़ियों का योगदान सकारात्मक पक्ष रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि टीम में अब भी सुधार की गुंजाइश है. 

Advertisement

ऐसा रहा मुकाबला..

ऑस्ट्रेलिया के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव (36 गेंदों में 69 रन, 5 छक्के, 5 चौके) और विराट कोहली (48 गेंदों में 63 रन, 4 छक्के, 3 चौके) के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 104 रनों की साझेदारी की मदद से एक गेंद शेष रहते चार विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले टिम डेविड (27 गेंदों 54 रन, 4 छक्के, 2 चौके) और कैमरन ग्रीन (21 गेंदों में 52 रन, 7 चौके, 3 छक्के) के तूफानी अर्धशतकों से 7 विकेट पर 186 रन बनाए थे.

रोहित ने तीसरे और अंतिम मैच में 6 विकेट की जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘यह शानदार लम्हा था. हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे और हमने ऐसा किया. सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह थी कि अलग-अलग खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले के साथ योगदान दिया. जब आप बैठकर यह सब होते हुए देख रहे होते हैं तो आप टीम प्रबंधन के रूप में अच्छा महसूस करते हैं.’

Advertisement

'हमने मौके का फायदा उठाया'

रोहित ने कहा कि कभी-कभी आप गलती भी करते हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है क्योंकि गलती की गुंजाइश काफी कम होती है.

उन्होंने कहा, ‘कई बार आप बहुत कुछ करने में गलती करते हैं. यह टी20 क्रिकेट है और इसमें गलती की गुंजाइश बहुत कम होती है. मुझे लगा कि हमने मौके का फायदा उठाया. कभी-कभी ऐसा नहीं होता, लेकिन यह एक सीख है जिसे हम अपनाएंगे.’

अब भी सिरदर्द? डेथ ओवरों की गेंदबाजी 

रोहित ने कहा कि कई विभागों में सुधार की गुंजाइश है विशेषकर डेथ ओवरों की गेंदबाजी में. भारती कप्तान ने कहा, ‘बहुत सारे विभाग हैं (जिनमें सुधार की गुंजाइश है), खासकर हमारी डेथ ओवरों की गेंदबाजी. वे दोनों (हर्षल और बुमराह) काफी समय बाद खेल रहे हैं. उनके (ऑस्ट्रेलिया के) मध्य और निचले क्रम को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है. इस पर ध्यान नहीं देना चाहते. वे ब्रेक के बाद आ रहे हैं और उन्हें लय में आने में समय लगेगा.’

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एऱॉन फिंच ने कहा कि उन्होंने अच्छा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन विकेट नहीं चटका पाने के कारण हार का सामना करना पड़ा.

फिंच ने कहा, ‘यह काफी अच्छी सीरीज रही. हमारे लिए इस सीरीज की खोज कैमरन ग्रीन रहे. हमने सोचा था कि हमने ठीक-ठाक स्कोर खड़ा किया है. थोड़ी ओस थी और हमें पता था कि हमें विकेट हासिल करने होंगे. आप भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने से रोककर जीत दर्ज नहीं कर सकते. कुछ मौकों पर हम अपनी योजना को सही तरीके से अंजाम नहीं दे सके.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement