Advertisement

IND vs AUS Test 4: ऑस्ट्रेल‍िया के ल‍िए गले की हड्डी बना ये 'पाकिस्तानी' ख‍िलाड़ी, ये ऑलराउंडर भी महाफुस्स, क्या MCG में मिलेगा मौका?

Australia vs India, 4th Test, MCG: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है. लेकिन इस मैच से पहले ऑस्ट्रेल‍िया के 2 ख‍िलाड़ी स‍िरदर्द बन गए हैं. सवाल यह है कि क्या इन दो 'महाफुस्स' ख‍िलाड़‍ियों को मेलबर्न में बॉक्स‍िंग-डे टेस्ट में मौका मिलेगा....

Mitchell Marsh Usman Khawaja (Getty) Mitchell Marsh Usman Khawaja (Getty)
aajtak.in
  • मेलबर्न ,
  • 21 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

Australia vs India 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का चौथा महामुकाबला मेलबर्न में 26 द‍िसंबर से होना है. सीरीज 1-1 से फ‍िलहाल बराबरी पर खड़ी हुई है. हाल में गाबा में हुआ टेस्ट मैच खराब मौसम के कारण ड्रॉ पर छूटा. दोनों ही टीमों के ल‍िए मेलबर्न का टेस्ट मैच और उसके बाद स‍िडनी में नए साल पर होने वाला मुकाबला WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप) फाइनल के ल‍िहाज से बेहद अहम है.

Advertisement

वहीं अंत‍िम दो टेस्ट मैचों के ल‍िए ऑस्ट्रेल‍िया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. लेकिन, मेलबर्न में होने वाले टेस्ट मैच के ल‍िए ऑस्ट्रेल‍ियाई ओपनर और उस्मान ख्वाजा और ऑलराउंडर म‍िचेल मार्श की फॉर्म ने चिंता बढ़ा दी है. 

दरअसल, ये दोनों ही ख‍िलाड़ी BGT में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेल‍ियाई ख‍िलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने इस सीरीज के 3 मुकाबलों में 12.60 के एवरेज से महज 63 रन बनाए हैं. वहीं म‍िचेल मार्श ने 3 मैचों में 13.80 के एवरेज से 69 रन बना सके, इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी झटके हैं. ऐसे में इन दोनों के आंकड़े इनके कैल‍िबर के ह‍िसाब से चिंताजनक हैं.

उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेल‍िया के लंबे समय से शानदार टेस्ट ओपनर रहे हैं. ख्वाजा ने कुल 76  टेस्ट मैचों में 44.46 के एवरेज से 5514 रन बनाए हैं. वहीं ऑलराउंडर म‍िचेल मार्श ने अब तक कुल 45 टेस्ट मैच खेले हैं और 29.28 के एवरेज से 2079 रन बनाए हैं. ऐसे में यह बात तो स्पष्ट है कि इन दोनों का बल्लेबाजी एवरेज BGT में उनके कर‍ियर के कुल एवरेज से भी खराब चल रहा है.

Advertisement
उस्मान ख्वाजा (Getty)

म‍िचेल मार्श का उपयोग भी BGT में बतौर ऑलराउंडर के तौर पर उतना नहीं हो पाया है. मार्श ने वैसे 45 टेस्ट मैचों में 51 विकेट भी झटके हैं. हालांकि भले ही ये दोनों ख‍िलाड़ी अभी आउट ऑफ फॉर्म हों, लेकिन इस बात की संभावना बेहद कम है कि पैट कम‍िंस इन दोनों खिलाड़‍ियों को बाहर बैठाने की गलती करेंगे. 

बात ख्वाजा की हो तो उनका जन्म 18 दिसंबर 1986 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुआ था. पांच साल की छोटी उम्र में उस्मान ख्वाजा अपने माता-पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया चले आए. उस्मान ख्वाजा के पिता तारिक पाकिस्तान में एक क्लब क्रिकेटर थे, ऐसे में ख्वाजा का भी झुकाव इस खेल की ओर होना स्वाभाविक था.

दूसरे टेस्ट के ल‍िए ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम में बड़ा फेरबदल 
भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो शेष मुकाबलों के ल‍िए नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर किया गया है. वहीं तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन की तीन साल से अधिक समय में पहली बार टेस्ट टीम में वापसी हुई. इसके अलावा आस्ट्रेलिया ने 70 साल से अधिक समय में अपने सबसे युवा टेस्ट बल्लेबाज को डेब्यू करने की तैयारी कर ली है. 19 साल के खिलाड़ी सैम कोंस्टास को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement

कोंस्टास को सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी की जगह शामिल किया गया है. इसके अलावा तस्मानिया के अनकैप्ड ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर की भी टीम में वापसी हुई है, जिन्हें एडिलेड में दूसरे टेस्ट से पहले शामिल किया गया था. मैकस्वीनी को उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की खराब शुरुआत के बाद टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि जोश हेजलवुड को ब्रिसबेन में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के दौरान पिंडली में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह टेस्ट सत्र के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं. मैकस्वीनी ने BGT सीरीज में डेब्यू किया, जहां उन्होंने शुरुआती 3 टेस्ट मैचों में महज 72 रन बनाए. 

वहीं झाय रिचर्डसन द‍िसंबर 2021 में एशेज सीरीज के दौरान एड‍िलेड में खेले थे. उनकी कुल मिलाकर तीन साल बाद वापसी हुई है. वहीं उनके साथी तेज गेंदबाज सीन एबॉट की भी मेलबर्न और सिडनी में टेस्ट के लिए टीम में वापसी हुई है. 

आख‍िरी दो टेस्ट के लि‍ए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, म‍िचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, म‍िचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्ववॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर

Advertisement

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में h2h
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement