Advertisement

Ind Vs Ban: फ्लॉप सीनियर खिलाड़ी, अटपटे फैसले... बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया की ऐसे हुई किरकिरी

अब समय आ गया है... टीम इंडिया 2022 में अपने प्रदर्शन को सामने रखते हुए कुछ ऐसे बदलाव करे, जो नए साल में बेहतर नतीजे दे सकें. भारत में सर्वाधिक लोकप्रिय इस खेल को नए ढंग से संवारने का वक्त आ गया है. टीम प्रबंधन कुछ कड़े फैसले के साथ इसे साकार कर सकता है.

KL Rahul, Virat Kohli and Rahul Dravid (AP) KL Rahul, Virat Kohli and Rahul Dravid (AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

आखिरकार बांग्लादेश दौरे का समापन हुआ. साथ ही खत्म हुआ भारतीय क्रिकेट का यह साल. अब नए साल में आगे टीम इंडिया का क्या होगा, ये भविष्य के गर्भ में है. हालांकि गुजरते साल ने यह लगभग साफ कर दिया है कि अब कुछ कड़े फैसले लेने ही होंगे, तभी भारतीय टीम की डगमगाती नैया को संभाला जा सकता है. 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल तक पहुंचने के अलावा लगातार दो वर्ल्ड कप (2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप) की चुनौतियां टीम इंडिया के सामने खड़ी हैं.           

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से भारत के नाम जरूर रही, पर टीम में वह आक्रामकता नजर नहीं आई, जिसका कार्यकारी कप्तान केएल राहुल ने दौरा की शुरुआती प्रेस कॉन्फ्रेंस में वादा किया था. प्लेइंग इलेवन को लेकर अटपटे फैसलों पर भी सवाल उठने स्वाभाविक हैं. भारतीय गेंदबाजों ने तो दोनों टेस्ट में 40 विकेट निकाले, लेकिन विरोधी टीम को आखिर तक खेलने का मौका देने से टीम दूसरा टेस्ट गंवाने की कगार पर जा पहुंची थी... वो तो भला हो रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर का, जिन्होंने 71 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. 

आक्रामक फैसले नहीं ले पा रही टीम इंडिया

मीरपुर टेस्ट के चौथे दिन पिच उतनी आसान नहीं थी, लेकिन 145 रनों का मामूली लक्ष्य हासिल करने के लिए भारत को जान झोंकनी पड़ी. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ आक्रामकता तो दिखानी ही चाहिए थी. भारत ने ऐसी पिच पर अत्यधिक रक्षात्मक खेल दिखाने की गलती की. इससे बांग्लादेश के स्पिनरों को हावी होने का मौका मिल गया. श्रेयस और अश्विन ने सराहनीय साझेदारी कर भारत को हार से बचाया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नए साल में घरेलू सीरीज से पहले शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के कमजोर प्रदर्शन और चयन में भारी गफलत को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement

स्पिन से धोखा खा रहे मौजूदा बल्लेबाज

मौजूदा पीढ़ी के बल्लेबाज स्पिन को बखूबी नहीं खेल पा रहे हैं और उनकी इस कमजोरी की पोल फिर खुल गई. विराट कोहली खुद बड़े बल्लेबाज हैं, लेकिन 22 गेंदों में एक रन की पारी को वह भूल जाना चाहेंगे. भारत ने पहले टेस्ट में 8 विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे कुलदीप यादव को भी बाहर रखने की गलती थी. टर्निंग पिच पर तीसरे स्पिनर के रहने से भारत तीसरे दिन ही जीत सकता था.

.. तो केएल राहुल की हो जाएगी छुट्टी?

लगातार आलोचना झेल रहे केएल राहुल खुद सहज नहीं दिखे और दोनों पारियों में फ्रंटफुट पर खेलते हुए विकेट गंवा बैठे. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी-मार्च में होने वाली टेस्ट सीरीज में उनकी जगह पक्की नहीं लगती. शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा बाहर निकलकर खेलने के प्रयास में चकमा खा गए. कुल मिलाकर 'टेस्ट विशेषज्ञ' का तमगा हासिल कर चुके पुजारा को एक बार फिर अपना आत्मविश्वास टटोलेने की जरूरत है. 

क्लिक करें: क्रिकेटर ऑफ द ईयर: सूर्यकुमार यादव के 'तेज' ने 2022 में अच्छे-अच्छों को कर दिया फेल

'व्हाइट बॉल' में भी हाल कुछ ठीक नहीं

ये तो हुआ बांग्लादेश में टेस्ट मैचों का हाल, इसी दौरे की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों को गंवाकर टीम इंडिया बैकफुट पर दिखी. हालांकि अंतिम मुकाबला जीतकर टीम ने अपनी प्रतिष्ठा जरूर बचाई. सीरीज भारतीय टीम के हाथों से निकल गई. इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे में भारत को तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से हार मिली (दो मैच बेनतीजा रहे). यानी भारत को लगातार दो वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम बारिश से प्रभावित रहे इस न्यूजीलैंड दौरे में तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम करने में सफल रही थी.  

Advertisement

सीनियर खिलाड़ी हैं तो उन्हें बैठना होगा?

इन दिनों इंग्लैंड की रणनीति की बहुत तारीफ हो रही है. कहा जा रहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन को युवाओं को निखारकर इंग्लैंड की सफेद गेंद क्रिकेट की योजना की तर्ज पर काम करना चाहिए, जिससे उसने वनडे और टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनने का गौरव हासिल किया. पूर्व कोच रवि शास्त्री कह चुके हैं, ‘2015 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने (इंग्लैंड) खेल के प्रारूपों - भले ही टी20 क्रिकेट हो या फिर 50 ओवरों का क्रिकेट - के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की पहचान की. इसका मतलब अगर कुछ सीनियर खिलाड़ी हैं तो उन्हें बैठना होगा. और उन्होंने युवाओं को लिया जो निडर थे.’

पंड्या को कमान मिले से लौट सकता है जोश

क्रिकेट के गलियारे में ऐसी चर्चा है कि रोहित शर्मा को वनडे और टी20 की कप्तानी से हटाया जा सकता है. सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि बोर्ड ने इसे मामले में हार्दिक पंड्या से बातचीत की है, लेकिन उन्होंने अभी पर कोई जवाब नहीं दिया है. फैसला लेने के लिए समय मांगा है. यानी रोहित का विकल्प तैयार बैठा है. यह सच कि इन दिनों इतना क्रिकेट हो रहा है कि एक खिलाड़ी के लिए तीनों प्रारूपों में दिमाग लगाना कभी आसान नहीं होता है. अब टीम इंडिया के हित में कप्तानी बदलने का वक्त आ गया है. कम से कम टी20 में हार्दिक को कमान देकर टीम में नया जोश भरा जा सकता है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement