Advertisement

IND vs ENG Playing 11: हर्षित राणा को मिला इंग्लैंड को निपटाने का इनाम, कोहली बाहर... आज टीम इंडिया के दो प्लेयर्स का ODI डेब्यू, देखें प्लेइंग 11

India vs England Playing 11, 1st ODI: इंग्लैंड के ख‍िलाफ गुरुवार (6 फरवरी) को नागपुर वनडे के दौरान भारतीय टीम के दो ख‍िलाड़‍ियों को डेब्यू करने का मौका मिला. वहीं टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11 में आज भारी फेरबदल देखने को मिले. कोहली घुटने में द‍िक्कत के कारण नागपुर वनडे से बाहर हैं.

यशस्वी जायसवाल और हर्ष‍ित राणा का आज वनडे डेब्यू हुआ, वहीं व‍िराट कोहली मैच से बाहर है यशस्वी जायसवाल और हर्ष‍ित राणा का आज वनडे डेब्यू हुआ, वहीं व‍िराट कोहली मैच से बाहर है
aajtak.in
  • नागपुर ,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

IND vs ENG 1st ODI playing XI: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 4-1 से रौंदने के बाद अब आज ( 6 फरवरी) वनडे सीरीज खेलने उतरी. 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में है, इस मुकाबले में भारतीय टीम में बड़े फेरबदल हुए. यशस्वी जायसवाल और हर्ष‍ित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला. वहीं व‍िराट कोहली दाहिने घुटने में तकलीफ के कारण बाहर हो गए है. 

Advertisement

यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने नागपुर मुकाबले के दौरान वनडे डेब्यू क‍िया. इस दौरान रोह‍ित शर्मा ने यशस्वी को, वहीं मोहम्मद शमी ने हर्षित राणा को डेब्यू कैप दी. हर्ष‍ित को हाल में इंग्लैंड 20 सीरीज के दौरान पुणे में कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनकर खेलने का मौका म‍िला था. जहां उन्होंने मैच को पलट दिया.  भारत ने इस मुकाबले को 15 रनों से जीता और सीरीज 1-3 से अपने नाम की. हर्ष‍ित राणा शुक्रवार (31 जनवरी) को मैच में श‍िवम दुबे की जगह मैदान में उतरे. थे. उस मुकाबले में हर्ष‍ित राणा ने 3 व‍िकेट झटके थे. 

टीम इंड‍िया की नागपुर वनडे की प्लेइंग 11 की बात की जाए तो बतौर व‍िकेटकीपर केएल राहुल को खेलने का मौका म‍िला. ओपन‍िंंग रोहित और यशस्वी करेंगे. कुलदीप यादव टीम में स्पेशल‍िस्ट स्प‍िनर हैं. वहीं टीम में दो स्प‍िन ऑलराउंडर अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा हैं. पेस गेंदबाजी का ज‍िम्मा मोहम्मद शमी को द‍िया गया. जो करीब 14 महीने बाद वनडे में खेलने उतरे. 

Advertisement

व‍िराट कोहली नागपुर ODI से बाहर क्यों हुए 
विराट कोहली दाएं घुटने में दर्द के चलते नागपुर वनडे का हिस्सा नहीं बन सके. विराट कोहली ने अपने दाएं घुटने पर पट्टी बांध रखी थी. कोहली टीम के साथ अभ्यास सत्र में शामिल होते समय सावधानी से चलते हुए दिखाई दिए थे. टॉस के समय रोहित और बाद में BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने व‍िराट को हुई द‍िक्कत के बारे में जानकारी दी. 

नागपुर वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन,  जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद.

मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11:  रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

भारत में इंग्लैंड का वनडे सीरीज में प्रदर्शन
कुल वनडे सीरीज: 10
भारत जीता: 7
इंग्लैंड जीता: 1
ड्रॉ: 2

भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में H2H
कुल वनडे सीरीज: 20
भारत जीता: 11
इंग्लैंड जीता: 7
ड्रॉ: 2

भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement