Advertisement

IND Vs ENG 1st T20I Highlights: ये नई टीम इंडिया है... ना शमी, ना बुमराह, फ‍िर भी गेंदबाजों ने इंग्लैंड को रगड़ा, अभ‍िषेक शर्मा ने जमाया रंग

भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 जनवरी को एकतरफा मुकाबला हुआ. इस पहले टी20 में पहले टीम इंड‍िया के गेंदबाजों ने रंग जमाया. रही सही कसर बाद में अभ‍िषेक शर्मा ने अपनी आत‍िशी पारी से पूरी कर दी.

भारत ने कोलकाता टी20 को 7 व‍िकेट से अपने नाम क‍िया (PTI) भारत ने कोलकाता टी20 को 7 व‍िकेट से अपने नाम क‍िया (PTI)
aajtak.in
  • कोलकाता ,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

कोलकाता का ईडन गार्डन्स मैदान, तारीख 22 जनवरी, वो मैदान जहां भारतीय टीम 2016 से लगातार टी20 में अजेय है. कल (22 जनवरी) एक बार फ‍िर टीम इंड‍िया का इस ऐत‍िहास‍िक मैदान पर डंका बजा और इंग्लैंड की टीम को सूर्या ब्र‍िगेड ने 7 विकेट से रगड़ दिया. यह भारत की इस मैदान पर टी20 में लगातार सातवीं जीत रही. मुकाबले में शमी और बुमराह के बगैर खेलने उतरी भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 132 रनों पर समेट दिया. फ‍िर अभ‍िषेक शर्मा ने अपने बल्ले से तबाही मचा दी. कुल मिलाकर इस मैच में टीम इंड‍िया की नई ब्रिगेड ने इस फॉर्मेट में शानदार और जानदार फॉर्म जारी रखा. 

Advertisement

मैच में टॉस भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की ओर से केवल कप्तान जोस बटलर ही ऐसे ख‍िलाड़ी रहे जो अपनी टीम का ढहता किला बचाते हुए दिखे. बटलर ने 44 गेंदों पर 68 रनों की शानदार पारी खेली, इसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इंग्लैंड की टीम में हैरी ब्रूक (17) और जोफ्रा ऑर्चर (12) ही ऐसे बल्लेबाज रहे, जो दहाई के स्कोर तक पहुंच पाए. 

अर्शदीप ने तोड़ी शुरुआती कमर 
कोलकाता टी20 के ल‍िए अर्शदीप सिंह टीम इंड‍िया के एकमात्र स्पेशल‍िस्ट तेज गेंदबाज थे. उन्होंने अपने शुरुआती दोनों ओवर्स में फ‍िल सॉल्ट (0) और बेन डकेट (4) को चलता कर दिया. अर्शदीप इसके साथ ही भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट (97) लेने वाले ख‍िलाड़ी भी बन गए. 

Advertisement

वरुण चक्रवर्ती की म‍िस्ट्री स्प‍िन 
अर्शदीप ने मुकाबले में भारत को शुरुआती सफलता द‍िलाई, लेकिन इसके बाद बटलर और ब्रूक के बीच 48 रनों की पार्टनरश‍िप हुई. पर तभी 65 रन के स्कोर पर वरुण चक्रवती र्ने पहले ब्रूक (17) और फ‍िर धांसू बल्लेबाज ल‍ियाम ल‍िव‍िंगस्टोन (0) को चलता कर दिया. जोस बटलर का श‍िकार भी वरुण ने ही किया. 

अक्षर और रव‍ि बिश्नोई ने लगाई लगाम 
टीम इंड‍िया के टी20 उप-कप्तान अक्षर पटेल ने भी इस मुकाबले इंग्लैड के लोअर डाउन के बल्लेबाजों को चलता कर अपने कोटे में 4 ओवर्स में 22 रन देकर 2 विकेटों का इजाफा किया. दूसरी ओर शमी पर तरजीह देकर इस मैच में खेलने उतरे रव‍ि बिश्नोई को इस मुकाबले में विकेट भले ही नहीं मिला, पर उन्होंने अपने 4 ओवर्स में महज 22 रन द‍िए. कोलकाता टी20 में केवल हार्द‍िक पंड्या 4 ओवर्स में 42 रन और 2 विकेट के साथ थोड़े महंगे साब‍ित हुए. 

अभ‍िषेक शर्मा ने बल्ले से जमाया रंग 
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा  भारत की इस जीत में अहम रोल निभाया. दोनों ने पहले व‍िकेट के ल‍िए 41 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. संजू ने 20 गेंदों पर 26 रन जड़े. वहीं अभिषेक ने इस मैच में 20 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. इसके बाद उन्होंने 34 गेंदों पर 79 रनों की आतिशी पारी खेल डाली. इस दौरान अभिषेक ने 8 छक्के और 5 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 232.35 का रहा. अब दोनों टीमों में सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement