
IND vs ENG 2nd ODI playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (9 फरवरी) कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रही है. मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, वहीं जोस बटलर के कंधों पर इंग्लिश टीम की कमान है.
दोनों टीमों में बड़े बदलाव
कटक वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की बात की जाए तो मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को खेलने का मौका मिला. वरुण का ये वनडे डेब्यू मुकाबला रहा. वरुण को ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कैप दी. वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में 14 विकेट चटकाए थे. वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस मुकाबले में उतरे. कोहली को यशस्वी जायसवाल, जबकि वरुण को कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग-11 में जगह मिली.
दूसरी ओर इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में तीन बदलाव किए गए. तेज गेंदबाजों मार्क वुड, गस एटकिंसन को इस मुकाबले में भाग लेने का मौका मिला. जबकि ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन भी इस मुकाबले में खेलने उतरे. जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर को इस मुकाबले में चांस नहीं मिला.
बता दें कि विराट कोहली दाएं घुटने में दर्द के चलते नागपुर वनडे का हिस्सा नहीं बन सके थे. चैम्पियंस ट्रॉफी के मद्देनजर कोहली को लेकर टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था, ऐसे में उन्हें उस मुकाबले से बाहर रखने का फैसला लिया गया था. अब कोहली पूरी तरह फिट हैं, ऐसे में उनकी प्लेइंग-11 में वापसी हुई है.
कटक वनडे में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी.
कटक वनडे में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, मार्क वुड, आदिल राशिद, साकिब महमूद.
भारत में इंग्लैंड का वनडे सीरीज में प्रदर्शन
कुल वनडे सीरीज: 10
भारत जीता: 7
इंग्लैंड जीता: 1
ड्रॉ: 2
भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में H2H
कुल वनडे सीरीज: 20
भारत जीता: 11
इंग्लैंड जीता: 7
ड्रॉ: 2
भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर, भारत 4 विकेट से जीता
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद