Advertisement

IND vs ENG 2nd T20: 'यहां कोई स्मॉग नहीं है...', शास्त्री-गावस्कर ने अंग्रेज बल्लेबाज का उड़ाया 'मजाक', VIDEO

भारत के खिलाफ चेन्नई टी20 में सस्ते में आउट होने के बाद हैरी ब्रूक ट्रोल हो गए. ब्रूक ने कोलकाता टी20 मैच में हार के बाद कहा था कि वो स्मॉग के चलते गेंद को पढ़ नहीं पाए थे. लेकिन चेन्नई में तो धुंध का नामोनिशान तक नहीं था.

हैरी ब्रूक को वरुण चक्रवर्ती ने किया बोल्ड हैरी ब्रूक को वरुण चक्रवर्ती ने किया बोल्ड
aajtak.in
  • चेन्नई ,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा. 25 जनवरी (शनिवार) को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 166 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा.

Advertisement

हैरी ब्रूक फिर हुए वरुण का शिकार...

इस मुकाबले में टीम इंडिया के लेग-स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी कमाल की गेंदबाजी की और दो विकेट चटकाए. इस दौरान वरुण ने इंग्लैंड के उप-कप्तान हैरी ब्रूक को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया. ब्रूक केवल 13 रन बना सके. कोलकाता टी20 में भी ब्रूक को वरुण ने ही कुछ इसी तरह से बोल्ड किया था.

हालांकि चेन्नई टी20 में सस्ते में आउट होने के बाद हैरी ब्रूक ट्रोल हो गए. दरअसल ब्रूक ने कोलकाता टी20 मैच में टीम की हार के बाद कहा था कि वो स्मॉग (धुंध) के चलते गेंद को पढ़ नहीं पाए थे. लेकिन चेन्नई में तो धुंध का नामोनिशान तक नहीं था. बस उनकी तकनीक में ही खामी दिखी और वो उस गेंद पर पूरी तरह गच्चा खा गए. ऐसे में ब्रूक अब कोई बहाना नहीं बना सकते थे.

Advertisement

आउट होने के बाद हैरी ब्रूक मुस्कुराते दिखे. हालांकि कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने इंग्लिश बल्लेबाज का 'मजाक' उड़ाया. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा, 'एक बार फिर, यह वरुण चक्रवर्ती हैं. आपको स्मॉग की जरूर नहीं है. गेंद चुपके से अंदर आ गई और स्टंप्स से टकरा गई.'

दूसरी ओर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा, 'आपने क्या बोला था. यहां रोशनी ज्यादा साफ है. कोलकाता में थोड़ा स्मॉग था. यहां कोई स्मॉग नहीं है. उन्हें कोई आइडिया नहीं था कि गेंद कहां जा रही है. हैरी ब्रूक 13 रन पर आउट हो गए. चक्रवर्ती शायद पूछ रहे हैं कि क्या वहां कोई धुंध है?'

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया. जोस बटलर ने 2 चौके और तीन छक्के की मदद से 30 गेंदों पर सर्वाधिक 45 रन बनाए. वहीं ब्रायडन कार्स ने 17 गेंदों पर 31 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें तीन छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा. भारत की ओर से अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए. जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट हासिल हुआ.

जवाब में भारतीय टीम ने चार गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया. भारतीय टीम की जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 55 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए. तिलक ने अपनी पारी में पांच छक्के और चार चौके जड़े. तिलक के अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 26 रनों का अहम योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.

Advertisement

इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता, भारत 7 विकेट से जीता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई, भारत 2 विकेट से जीता
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी-  मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement