
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर स्पिनर का शिकार बने हैं. वनडे सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली ने उन्हें बोल्ड किया. कोहली इससे पहले दूसरे वनडे में आदिल राशिद की गेंद पर आउट हुए थे. कोहली का लगातार स्पिनर की गेंद पर इस तरह आउट होना टीम इंडिया और खुद उनके लिए चिंता का विषय है.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कोहली खासतौर से स्पिनरों के सामने जूझते नजर आए हैं. आदिल राशिद और मोईन अली की गेंदों का उनके पास जवाब नहीं है. दोनों ही गेंदबाजों ने कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 बार आउट किया है. इसके साथ ही ये दोनों गेंदबाज कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक बार आउट करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वनडे सीरीज के तीसरे मैच में मोईन अली ने कोहली को 7 रनों पर बोल्ड किया.कोहली दूसरे वनडे में 66 रन बनाए थे. उन्हें राशिद ने आउट किया था.
साउदी ने 10 बार किया आउट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कोहली को सबसे ज्यादा बार पवेलियन भेजा है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 बार कोहली को आउट कर चुके हैं. इसके बाद आदिल राशिद और मोईन अली ने 9-9 बार आउट किया है. इसके बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने 8-8 बार कोहली को आउट किया है.
वहीं, टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 330 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रनों पर ऑल आउट हो गई. तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है. तीसरा मैच जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा करेगी. टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज पर कब्जा कर चुकी है.