Advertisement

IND vs ENG 3rd T20I Highlights: मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शो... जमकर कुटे रवि बिश्नोई, इन 5 कारणों से हारी भारतीय टीम

जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत का स्वाद चख लिया है. उसे यह सफलता राजकोट मैच में मिली है. सीरीज का यह तीसरा मैच मंगलवार को खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 26 रनों से जीत दर्ज की. हालांकि अब भी शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है.

अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन. (@AFP) अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन. (@AFP)
aajtak.in
  • राजकोट,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST

IND vs ENG 3rd T20I Highlights: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार (28 जनवरी) को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड टीम ने 26 रनों से जीत दर्ज की. हालांकि अब भी शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है.

Advertisement

इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 172 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट पर 146 रन बना सकी और मुकाबला गंवा दिया. इस मैच में भारतीय टीम की हार के 5 बड़े कारण रहे हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...

यह भी पढ़ें: वरुण का 'पंजा' नहीं आया काम... राजकोट में हारी टीम इंडिया, इंग्लैंड ने चखा जीत का स्वाद

शमी नहीं छोड़ सके अपना असर

इस मैच के लिए भारतीय प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एंट्री हुई थी. उन्होंने करीब 14 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी की. मगर वो अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आए. शमी के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया, जो जबरदस्त फॉर्म में थे. उन्होंने पिछले 2 मैचों में 3 विकेट लिए थे और टीम को जीत दिलाई थी.

Advertisement

मगर शमी तीसरे मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ सके, जो कहीं ना कहीं एक बड़ा नुकसान साबित हुआ. शमी की वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई थी. मगर उन्होंने इस मैच में 3 ओवर गेंदबाजी की और 25 रन दिए. शमी को एक भी विकेट नहीं मिला. उनका इकोनॉमी रेट भी 8.33 का रहा.

सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए बिश्नोई

भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की इस सीरीज के शुरुआती तीनों मैचों में जगह मिली, लेकिन वो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. तीनों मैच में बिश्नोई ने सिर्फ एक ही विकेट लिया, वो भी तीसरे टी20 में. राजकोट में हुए इस टी20 मैच में बिश्नोई काफी महंगे साबित हुए.

रवि बिश्नोई ने 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें वो सबसे ज्यादा महंगे रहे. उन्होंने 11.50 के बेहद खराब इकोनॉमी रेट से 46 रन लुटाए. उनके ओवर्स में इंग्लिश बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा 5 छक्के जमाए. जबकि 2 चौके जड़े. बिश्नोई का यह मंहगा स्पेल हार का एक बड़ा कारण साबित हुआ है. यदि वो आधे रन लुटाते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.

टॉप ऑर्डर फ्लॉप शो रहा बड़ा कारण

गेंदबाजी के बाद पूरा जिम्मा भारतीय बैटिंग पर था, लेकिन टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा. टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 31 रनों के स्कोर पर ही संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के विकेट गंवा दिए. संजू 3 रन और अभिषेक 24 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म भी जारी रही और वो सिर्फ 14 रनों के स्कोर पर आउट हुए. सूर्या के आउट होने के समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 48 रन था. इन शुरुआती झटकों के बाद भारतीय टीम संभल नहीं सकी और मैच गंवा दिया.

मिडिल ऑर्डर भी लड़खड़ाया

टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद फैन्स की पूरी उम्मीदें मिडिल ऑर्डर से बंध गई थीं. मगर यहां भी निराशा ही हाथ लगी. एक के बाद एक गिरते विकेट के चलते मिडिल ऑर्डर भी लड़खड़ा गया. तिलक वर्मा 18, छठे नंबर पर आए वॉशिंगटन सुंदर 6, सातवें नंबर पर आए अक्षर पटेल 15 रन बनाकर चलते बने.

विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को 8वें नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया, लेकिन वो भी फ्लॉप ही रहे. जुरेल 2 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह इंग्लिश गेंदबाजों के आगे मिडिल ऑर्डर भी लड़खड़ा गया और भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी.

यह भी पढ़ें: Varun Chakravarthy: वरुण चक्रवर्ती ने रच दिया इतिहास... ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने

सूर्या-संजू लगातार हो रहे फ्लॉप

बैटिंग में कप्तान सूर्या और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का लगातार फ्लॉप शो जारी है. सूर्या पहले मैच में खाता नहीं खोल सके थे. इसके बाद लगातार 2 मैचों में 12 और 14 रन बनाए. दूसरी ओर संजू हैं, जो ओपनिंग में मोर्चा संभालते हैं. ऐसे में उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहती है.

Advertisement

संजू लगातार एक ही स्टाइल में आउट हो रहे हैं. उन्हें अपनी यह कमजोरी सुधारनी होगी. संजू ने सीरीज के पहले मैच में 26 रन जरूर बनाए थे. मगर उसके बाद लगातार दोनों मैचों में 5 और 3 रन ही बना सके. क्रिकेट फैन्स दोनों से अगले मैचों में बड़े स्कोर की उम्मीद करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement