
IND VS ENG 3rd T20i Rajkot analysis: राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान जब इंग्लैंड की टीम 171 रनों पर सिमटी तो लगा कि 28 जनवरी को भारत सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर लेगी. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटकर इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर तो धकेल ही दिया था.
इसके बाद जब भारतीय टीम का रनचेज शुरू हुआ तो भी लग रहा था कि मैच सूर्या ब्रिगेड के कब्जे में हैं. लेकिन फिर मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मिलकर ऐसा यूटर्न किया कि मुकाबले को 26 रनों से जीत लिया, इंग्लैंड की जीत और भारत की हार में कुछ चीजें वजह बेहद अहम रहीं, जिन्हें जानना अहम है.
अब इंग्लैंड ने सीरीज में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हुई हैं. खास बात यह रही कि रवि बिश्नोई के जिस एक ओवर में इंग्लैंड ने 19 रन बनाए, वही मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित रहा. क्योंकि भारत इस मुकाबले को 26 रनों से हार गया.
1: इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाज टिके और बने रन
एक समय इंग्लैंड की टीम के 8 विकेट 127 रनों पर धड़ाम हो गए थे, आठवें आउट होने वाले बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर थे, जो 0 पर आउट हुए. लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने 171/9 का स्कोर बना डाला. लियाम लिविंगस्टोन ने रवि बिश्नोई के 17वें ओवर में 19 रन कूट दिए. जो इस मैच का टर्निंंग प्वाइंट साबित हुआ. अगर रवि बिश्नोई की जगह कप्तान सूर्या ने हार्दिक या शमी को डेथ ओवर्स में गेंदबाजी के लिए बुलाया होता तो संभवत: लिविंगस्टोन इतने रन तो नहीं बना पाते.
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन बने टीम इंडिया की कमजोर कड़ी, बाउंसर देख उड़ रहे होश
2: टीम इंडिया के ओपनर्स फुस्स
इस मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी एकदम फुस्स साबित हुई. संजू सैमसन एक बार फिर शॉर्ट गेंद पर असहज लगे और 3 रन बनाकर सीरीज में तीसरी बार जोफ्रा ऑर्चर का शिकार बने. अभिषेक शर्मा (24) लय में लग रहे थे लेकिन फिर ज्यादा तेज बल्लेबाजी के चक्कर में ब्राइडन कार्स की गेंद पर आउट हो गए.
3: सूर्या अपना ट्रेडमार्क शॉट खेलने के चक्कर में आउट
इस टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों ही मैचों में कप्तान सूर्यकुमार यादव 0 और 12 रन बना पाए थे. ऐसे में राजकोट में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. सूर्या राजकोट टी20 में लय में लग रहे थे, उन्होंने फाइनलेग की तरफ शानदार फ्लिक कर छक्का भी लगाया. पर, इसके बाद वो फिर से इसी ट्रेडमार्क शॉट को रिपीट कर रहे थे, जहां वो मार्क वुड की गेंद पर 14 रन बनाकर चलते बने.
4: हार्दिक ही हद से ज्यादा स्लो बल्लेबाजी
राजकोट टी20 में हार्दिक टीम इंडिया के हाइएस्ट स्कोरर रहे. लेकिन उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की वो टी20 के लिहाज से तो नहीं थी. हार्दिक ने 35 गेंदों पर 40 रन बनाए. वह 19वें ओवर में ओवर्टन की गेंद पर बटलर को कैच थमा बैठे. अपनी 40 रनों की पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के लगाए.
5: टीम इंडिया का लोअर ऑर्डर बेदम
इस मुकाबले में टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप 8वें नंबर तक थी. ध्रुव जुरेल आठवें नंबर पर खेलने आए और 2 रन बना पाए. जबकि वॉशिंगटन सुंदर (6) और अक्षर पटेल (15) भी संक्षिप्त पारियां खेलकर आउट हो गए. वहीं भारतीय टीम के विकेट भी लगातार गिरते गए, इस वजह से कोई बड़ी पार्टनरशिप भी नहीं पनप सकी, जो भारतीय टीम की हार की वजह बनी.
इंग्लैंड की ओर से जेमी ओवर्टन ने 3, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर को 2-2 विकेट मिले. वहीं आदिल राशिद और मार्क वुड को 1-1 विकेट मिला.