Advertisement

Varun Chakaravarthy: राजकोट टी20 क्यों हारी टीम इंड‍िया, 'पंजा' जड़ने वाले वरुण चक्रवर्ती ने कर द‍िया खुलासा

लगातार दो मैचों में जीत के बाद भारत को यह हार झेलनी पड़ी. हार के बावजूद 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने टीम को मिली इस मात की वजह बताई है.

India's Varun Chakravarthy with Suryakumar Yadav. (PTI) India's Varun Chakravarthy with Suryakumar Yadav. (PTI)
aajtak.in
  • रोजकोट,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

Varun Chakravarthy says Pitch became very slow: : राजकोट टी20 में भारत की हार से 5 मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड अब 1-2 से पीछे है. बाकी बचे दो मैचों में जोरदार संघर्ष देखने को मिलेगा. चौथा टी20 मुकाबला 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. लगातार दो मैचों में जीत के बाद भारत को यह हार झेलनी पड़ी. हार के बावजूद 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने टीम को मिली इस मात की वजह बताई है.

Advertisement

वरुण चक्रवर्ती का मानना है कि राजकोट की पिच दूसरी पारी में धीमी हो गई थी, जिसका टीम को अनुमान नहीं था और इसी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पराजय का सामना करना पड़ा. मैच में बड़ा स्कोर बनने के अनुमान लगाए जा रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 171 रन बनाए, जबकि एक समय उसका स्कोर 8 विकेट पर 127 रन था. भारतीय टीम लक्ष्य से 26 रन पीछे रह गई

33 साल के वरुण चक्रवर्ती ने कहा,‘मुझे लगा था कि ओस गिरेगी और उसका असर होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पिच काफी धीमी हो गई थी और उनके लेग स्पिनरों को काफी मदद मिली पहली पारी में पिच इतनी धीमी नहीं थी लिहाजा उन्हें फायदा मिला.’

उन्होंने कहा,‘आदिल राशिद एक लीजेंड है और उन्हें पता है कि कैसे गेंदबाजी करनी है. उनका रफ्तार पर नियंत्रण है.’ यह दूसरी बार है कि चक्रवर्ती ने 5 विकेट (4-0-24-5) झटके, लेकिन टीम हार गई.

Advertisement

चक्रवर्ती ने कहा, ‘मैं शिकायत नहीं करूंगा क्योंकि खेल में यह होता है. कई बार मैं 5 विकेट नहीं भी लेता हूं तो हम हार जाते हैं. मैं शिकायत नहीं करूंगा. मेरा काम टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है और मैं वही कर सकता हूं.’

4 ओवरों में 46 रन देने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का बचाव करते हुए उन्होंने कहा ,‘बिश्नोई बेहतरीन गेंदबाज है. पिछले मैच में मैंने 38 रन दिए थे और उसने 27 रन दिए थे. किसी भी मैच में किसी के भी साथ ऐसा हो सकता है. एक मैच के आधार पर राय नहीं बनानी चाहिए. मुझे यकीन है कि वह अगले मैच में शानदार वापसी करेगा.’

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement