Advertisement

IND vs ENG 4th T20I: भारतीय टीम को रहना होगा अलर्ट... पुणे में फिर पलटवार कर सकती है इंग्लैंड, देखें आंकड़े

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा. फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. चौथे मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक खतरे की घंटी बज गई है. यह पुणे स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड है.

सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर. सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर.
aajtak.in
  • पुणे,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

IND vs ENG 4th T20I at Pune: भारतीय टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. अब तक तीन मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम 2-1 से आगे है. अब चौथा मुकाबला शुक्रवार (31 जनवरी) को खेला जाएगा. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा.

तीसरे मैच में भारतीय टीम को 26 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. यह मुकाबला राजकोट में हुआ था. मगर अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए एक और खतरे की घंटी बज गई है. यह पुणे स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड है.

Advertisement

दरअसल, पुणे के इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक 4 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत मिली है, जबकि 2 में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी है. इसमें भी एक खास बात ये है कि इस मैदान पर भारतीय टीम जो आखिरी टी20 मैच खेला था, उसमें उसे हार झेलनी पड़ी थी.

पुणे में पिछला मैच हारी थी टीम इंडिया

टीम इंडिया ने पुणे में आखिरी टी20 मैच 5 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इस मैच में भारतीय टीम को 16 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में यदि सूर्या ब्रिगेड ने पिछले मैच से सबक लेते हुए सुधार नहीं किए तो पुणे में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा सकता है. यानी राजकोट के बाद इंग्लैंड फिर से पलटवार कर सकती है.

Advertisement

इंग्लिश टीम की बात करें तो उसने यहां पुणे के मैदान पर अब तक एक ही मैच खेला है. यह मुकाबला 20 दिसंबर 2012 को हुआ था. यह इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड दोनों का पहला ही मैच था. उस मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेट से जीत मिली थी. इसके बाद भारतीय टीम ने बाकी तीनों मैच श्रीलंका के खिलाफ खेले, जिसमें से 2 जीते और एक हारा है.

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 27 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 15 मैच जीते, जबकि 12 में इंग्लैंड को सफलता मिली है. इस तरह जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं, तब भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा है.

भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 में हेड-टू-हेड

कुल टी20 मैच - 27
भारत जीता- 15
इंग्लैंड जीता- 12

टी20 सीरीज के लिए भारत-इंग्लैंड के स्क्वॉड

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement