Advertisement

पांचवें T20 के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव, राहुल बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह

टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. इंग्लैंड टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतर रही है.

पांचवें टी-20 में केएल राहुल टीम से बाहर पांचवें टी-20 में केएल राहुल टीम से बाहर
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 20 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी-20
  • केएल राहुल को नहीं मिली टीम में जगह
  • तेज गेंदबाज टी नटराजन टीम में शामिल

टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. इंग्लैंड टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतर रही है. ओपनर केएल राहुल की जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को टीम में शामिल किया गया है. कप्तान विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे. 

Advertisement

बता दें कि राहुल खराब दौर से गुजर रहे हैं. सीरीज के चार मैचों में वह फ्लॉप रहे. दो बार वह खाता भी नहीं खोल पाए. पिछले मैच में राहुल लय में वापस लौटते दिख रहे थे, लेकिन वह 14 रन से आगे नहीं बढ़ पाए. ईशान किशन को टीम में जगह नहीं मिली है. पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव एक बार फिर तीसरे नंबर पर उतरेंगे. इसके बाद ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी के लिए आएंगे. 

टी नटराजन को किया गया शामिल

गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय टीम पांच गेंदबाजों के साथ उतर रही है. स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा एक बार फिर वॉशिंगटन सुंदर और राहुल चाहर के कंधों पर होगा. वहीं, पेस बॉलिंग की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर के साथ टी नटराजन संभालते नजर आएंगे. राहुल चाहर ने पिछले मैच में अच्छी बॉलिंग की थी. उन्होंने दो विकेट चटकाए थे. राहुल के इस प्रदर्शन के कारण युजवेंद्र चहल को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ रहा है.

Advertisement

राहुल ने पिछले 5 मैचों में बनाए महज 15 रन

केएल राहुल के बल्ले से पिछ्ले पांच टी20 मैचों में महज 15 रन निकले हैं. इनमें से तीन पारियों में वह खाता नहीं खोल पाए हैं. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक रन बनाए थे. जबकि अगले दो मैचों मैचों में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर भी आखिरी टी20 मैच में राहुल बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए थे. 

तीसरे टी20 मैच के बाद कप्तान विराट कोहली और बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने राहुल का बचाव किया था. दोनों ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की थी और उन्हें इस फॉर्मेट का बेस्ट प्लेयर बताया था. कोहली ने खुद के फॉर्म से केएल राहुल की तुलना की थी. केएल राहुल का टी20 इंटरनेशनल में वैसे काफी शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने 49 टी20 मैचों में 39.92 की औसत से 1557 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं. आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी राहुल इस समय भारत के बेस्ट बल्लेबाज हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement