
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. गुलाबी गेंद से खेले जा रहे इस मैच में भारत की पकड़ मजबूत है. उसने इंग्लैंड को पहली पारी में 112 रनों पर समेट दिया. भारतीय स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज जूझते नजर आए. उनके पास अक्षर और अश्विन की फिरकी का जवाब नहीं था.
दोनों ने मिलकर पहली पारी में इंग्लैंड के 9 विकेट झटके. इसी के साथ पिंक बॉल टेस्ट में पहली बार ऐसा हुआ जब एक पारी में स्पिनर्स ने 9 विकेट लिये हैं. इससे पहले डे-नाइट टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा 8 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे. यह मुकाबला साल 2016 में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया था. तब वेस्टइंडीज के स्पिनर देवेंद्र बिशू ने सभी 8 विकेट लिए थे. ये पिंक बॉल टेस्ट की किसी पारी में स्पिनर का सबसे बेहतर प्रदर्शन है.
अक्षर पटेल ने लिए 6 विकेट
अहमदाबाद टेस्ट में भारत की ओर से अक्षर पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लिए. अक्षर ने लगातार बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट झटके है. पिछले टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने 5 विकेट लिए थे. इसके अलावा वो पिंक बॉल टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर भी बन गए.
उनसे पहले पिंक बॉल टेस्ट की एक पारी में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे. अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे में एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में यह कारनामा किया था.
मैच में इंग्लैंड की हालत पतली
अहमदाबाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 6 और अश्विन ने 3 विकेट लिए. इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉउली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने स्टंप्स तक तीन विकेट खोकर 99 रन बना लिए हैं.
रोहित शर्मा 57 और अजिंक्य रहाणे एक रन बनाकर नाबाद लौटे. पहले दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले कप्तान विराट कोहली आउट हुए. वो 27 रन बनाए. भारत पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से सिर्फ 13 रनों से पीछे है. इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने दो और जोफ्रा आर्चर ने एक विकेट लिया.