Advertisement

IND vs ENG: हिटमैन रोहित शर्मा बरसा रहे थे रन... तभी हो गई बत्ती गुल, मैदान पर अंधेरा छाने से मैच रुका

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच हुए कटक वनडे मैच में भारतीय पारी के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला. ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे, उसी दौरान मैदान पर अचानक बत्ती गुल हो गई. इसके चलते मैदान पर अंधेरा छा गया, जिसके बाद मैच रुक गया.

कटक वनडे में फ्लडलाइट्स खराब हुईं. कटक वनडे में फ्लडलाइट्स खराब हुईं.
aajtak.in
  • कटक,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

India vs England 2nd ODI: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (9 फरवरी) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया. मैच में भारतीय पारी के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला. ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे, उसी दौरान मैदान पर अचानक बत्ती गुल हो गई.

Advertisement

इसके चलते मैदान पर अंधेरा छा गया, जिसके बाद मैच रुक गया. दरअसल, मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 305 रनों का टारगेट सेट किया.

इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार रही. मगर छठे ओवर के बाद मैदान पर अंधेरा छा गया. इस दौरान रोहित शर्मा 29 और गिल 16 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी एक फ्लड लाइट खराब हो गई. ऐसे में मैच कुछ देर के लिए रुका रहा.

करीब आधे घंटे मैच रुका रहा

मगर इसमें ज्यादा देर नहीं हुई. थोड़े ही समय में लाइट ठीक हुई और मुकाबला शुरू हो गया. 7वें ओवर की पहली बॉल पर गिल ने एक रन लिया. फिर एक बार फिर मैदान पर बत्ती गुल हो गई और अंधेरा छा गया. इस बार तो एक फ्लड लाइट खराब नहीं हुई बल्कि फ्लडलाइट्स का पूरा टावर बंद हो गया.

Advertisement

इसके चलते काफी देर मैच रोका गया. मैदान पर इलेक्ट्रीशियन्स को बुलाया गया. रोहित इस पारी में शानदार फॉर्म में दिख रहे थे. उन्होंने लाइट खराब होने तक 18 गेंदों पर 29 रन बनाए. इस दौरान 3 छक्के और 1 चौका जमाया. दूसरी बार में करीब आधा घंटे की देरी के बाद मैच शुरू किया गया.

मैच में भारत-इंग्लैंड की प्लेंइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड की टीम: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, मार्क वुड, आदिल राशिद और साकिब महमूद.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement